CG News : चलती कार में लटककर किया स्टंट, पुलिस ने निकाली मस्ती

- Advertisement -

बिलासपुर : रिवर व्यू सड़क पर कार की खिड़की से लटककर स्टंट करने वाले युवक को मस्ती भारी पड़ गई। पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञात लेते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई की है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। सोशल मीडिया पर 17 मई को एक वीडियो पोस्ट किया गया था।

इसमें कुछ युवक कार की विंडो में लटककर स्टंट व मस्ती करते नजर आ रहे थे। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर टेक्नीकल इंटेलिजेंस की मदद से कार क्रमांक सीजी 10 बीडी 5407 के मालिक का पता लगाया। उक्त वाहन तिफरा के विजय उर्फ मनोज कौशिक निवासी के नाम पर थी। कार चालक को पुलिस ने रिवर व्यू सड़क पर पकड़ा। कार चालक मनोज कौशिक शराब के नशे धुत था। पुलिस ने उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वहीं कार में बैठे युवकों को समझाइश देकर छोड़ा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -