नक्सली चुनाव प्रभावित न कर सके, प्रलोभन की सामग्री भी पार न हो इसलिए ओड़िशा के धर्मगढ़ एसडीओपी ने मैनपुर एसडीओपी के साथ मिलकर शांति पूर्ण चुनाव कराने की रणनीति बनाई. सीमावर्ती थाना प्रभारियों के साथ देवभोग में बैठक कर अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम को लेकर चर्चा की गई.
सीमा पार ओड़िशा राज्य में 13 मई को लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ सम्पन्न होना है. वहीं प्रदेश में 26 अप्रैल को लोकसभा का मतदान होना है. चुनाव को प्रभावित करने वाले कई गतिविधियां दोनों ही राज्य में होने की संभावना बनी हुई है. लिहाजा अब इससे निपटने कालाहांडी जिले के धर्मगढ़ अनुविभाग और मैनपुर अनुविभाग पुलिस ने संयुक्त रणनीति बनाई है. देवभोग थाना परिसर में मैनपुर एसडीओपी बाजी लाल सिंह और धर्मगढ़ एसडीओपी मनोज बेहेरा की अगुवानी में दोनों प्रदेश के सीमावर्ती थाना प्रभारियों के साथ एक कारगर बैठक हुई.बैठक में चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित गतिविधियों पर बिंदुवार चर्चा की गई. साथ ही इससे निपटने नीति बनाई गई. अवैधानिक गतिविधि में संलिप्त लोगों की सूची व गांव का चिन्हांकन दोनों पुलिस करेगी. दोनों प्रदेश के पुलिस अफसरों का एक संयुक्त वाट्सअप ग्रुप भी होगा, जिसमें सूचना का आदान प्रदान कर इस पर त्वरित कार्यवाही हो सके, ऐसा प्रयास किया जाएगा. चुनाव की तारीख दोनों प्रदेश में अलग-अलग है. ऐसे में निर्वाचन पूर्व सीमा के दोनों छोर के शराब दुकान चुनाव तारीख के पूर्व बंद रहे, इसके लिए आला अफसरों के माध्यम से आयोग को पत्राचार करने का फैसला भी लिया गया है.