रायपुर : Show Cause Notice to Congress Leader कांग्रेस के प्रदेश सचिव त्रिलोक श्रीवास को पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस में लिखा है, विधानसभा चुनाव-2023 में 31 – बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्व पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न होने का मामला संज्ञान में आया है,
जो पार्टी अनुशासनहीनता की परीधि में आता है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्ररकण को गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया है।
Show Cause Notice to Congress Leader
प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। जारी नोटिस का लिखित जवाब / स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।