रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। आज 6 विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखे जाएंगे। दो विभागों से जुड़ा ध्यानाकर्षण लाया जाएगा। खेल विभाग में बिना टेंडर टी-शर्ट और टोपी खरीदने का मुद्दा गूंजेगा।
रेडी टू ईट योजना को लेकर भी ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लाया जाएगा। प्रथम अनुपूरक अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। 7400 करोड़ रुपए का प्रथम अनुपूरक अनुदान प्रस्ताव सदन में रखा गया है। सदन में दो विधायक याचिका प्रस्तुत करेंगे।
बता दें कि मानसून सत्र के पहले दिन सदन में सदस्यों के तीखे नोक-झोंक हुए। विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरते हुए कई सवाल उठाये। वन अधिकार पट्टा लेने में फर्जीवाड़ा, छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर सवाल, कार्यमंत्रणा समिति की बैठक को लेकर बहस हुई। शून्यकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भाजपा नेताओं से रामलला को भेंट किए बेर पर घेरा।