कोरबा। SECL कॉलोनी कोरबा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है। मंगलवार की रात जेपी कॉलोनी में 11 बजे जो बिजली गुल हुई, आज सुबह 7.30 बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं हुई थी। कॉलोनी के लोग पूरी रात परेशान रहे और रतजगा कर अंधेरे में रात गुजरने मजबूर हुए। उनका कहना है कि यह कोई एक दिन की समस्या नहीं है, बल्कि पिछले कई हफ्तों से कॉलोनी में बिजली की आंख मिचौली लगातार जारी है। आए दिन कई कई घंटों तक बिजली गुल रहती है। पर शिकायत के बाद भी प्रबंधन स्थाई समाधान को लेकर ध्यान देने को तैयार नहीं दिख रहा है।
एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) कोरबा एरिया की कॉलोनी में बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं। ताजा हाल यह है कि जेपी कॉलोनी में बीती रात 11 बजे जो पवार कट हुआ, वह आज सुबह 7.30 बजे तक नहीं आया था। आए दिन बिजली गुल हो जाने से एसईसीएल कॉलोनी के निवासियों को रात अंधेरे में गुजारना पड़ रही है। परेशान और आक्रोशित लोगों का कहना है कि एसईसीएल की लापरवाही के चलते क्षेत्र में यह समस्या आम हो चुकी है। लगभग प्रतिदिन कभी 2 से 3 तो कभी 5 से 7 घंटे से ज्यादा बिजली गुल रहती है। जिससे लोग परेशान रहे। अफसर भी समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखाते, जिससे परेशानी बनी हुई है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा प्रदेश का पॉवर हब कोरबा को कहा जाता है। यहां की बिजली से प्रदेश ही नहीं, कई अन्य राज्य भी रोशन होते हैं। लेकिन कोरबा में बिजली की आपूर्ति सही तरीके से नहीं हो पा रही है। एसईसीएल कॉलोनी कोरबा में बिजली की आंख-मिचौली की समस्या है, जिससे निवासियों को गर्मी के दिनों में काफी परेशानी हो रही है। बार-बार पॉवर कट होने से बत्ती गुल हो रही है। इसका असर लोगों के जनजीवन पर पड़ ही रहा है और सेहत भी प्रभावित हो रही है।
विशेष रूप से जेपी कॉलोनी में रात में बिजली की आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें हैं, जिससे निवासियों को गर्मी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी वासियों के अनुसार मंगलवार रात करीब 11 बजे बिजली गुल हो गई थी जो आज यानी बुधवार की सुबह 7.30 बजे तक नहीं आई थी। बताया जा रहा है कि यहां के ट्रांसफार्मर में कोई खराबी आ जाने के कारण सोमवार को ही उसे सुधार के लिए ले जाया गया था। पर बमुश्किल एक दिन राहत के बाद फिर से वही हाल हो गया और बीते करीब साढ़े नौ घंटे से बिजली गुल है। लोगों का कहना है कि पॉश कॉलोनी होने के बाद भी बिजली कटौती एवं आंख मिचौली का सिलसिला लगातार जारी है। विभाग के अफसरों का ध्यान कई बार दिलाया गया, पर अभी तक समस्या का निदान नहीं हो सका।
कर्मचारियों की कमी, जो हैं वे भी रहते हैं नदारद, अफसर बेपरवाह
बताया जा रहा है कि जरूरत के विपरीत विभागीय कर्मियों की कमी के चलते व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए, कुछ निवासियों ने अधिकारियों से शिकायत की पर अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है। बारिश के पूर्व की तैयारियों में कमी के चलते मौसम के बदलते मिजाज का असर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर बार बार पड़ा रहा है। शहर के अनेक क्षेत्रों में रात भर बिजली की आवाजाही का सिलसिला चलता रहा। SECL कॉलोनी में तो पूरी रात ही बिजली गुल रही। बिजली गुल रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।