केशोरपुर में दिल्ली जल बोर्ड के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में 40 फीड बोरवेट में 30 वर्षीय व्यक्ति गिर गया था। रेस्क्यू टीम की तमाम कोशिशों के बाद भी उसको बचाया नहीं जा सका। 40 फीट बोरवेल से व्यक्ति के शव को निकाला गया है। इस बात की जानकारी दिल्ली की मंत्री आतिशी ने दी है। व्यक्ति रात के एक बजे बोरवेल में गिर गया था।
आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि बहुत दुख के साथ यह खबर साझा कर रही हूं कि जो पुरुष बोरवेल में गिरे थे, उन्हें रेस्क्यू टीम ने मृत पाया है। ईश्वर अपने श्री चरणों में उन्हें स्थान दे। प्रथम सूचना के मुताबिक़ मृत व्यक्ति 30 साल के आस पास की उम्र के पुरुष थे।