नई दिल्ली: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में कल सुबह एक निर्माणाधीण टनल का एक हिस्सा टूट गया. जिसके बाद टनल के अंदर फंसे मजदूरों को बचाने के लिए रातभर मल्टी-एजेंसी ऑपरेशन चलाया गया. बता दें कि उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग कल सुबह लगभग 5 बजे आंशिक रूप से ढह गई, जिससे 40 कर्मचारी अंदर फंस गए.
24 घंटे से टनल में फंसे मजदूरे को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी Uttarakhand Tunnel Accident
राज्य आपदा राहत बल (SDRF) और पुलिस द्वारा राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल 24 घंटे का समय हो गया है और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. अब तक 15 से 20 मीटर तक मालवा बाहर निकल गया है.
मजदूरों को पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन पहुचाई जा रही ऑक्सीजन Uttarakhand Tunnel Accident
एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि सभी 40 मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. प्रशांत कुमार ने कहा, “हर कोई सुरक्षित है, हम फंसे हुए मजदूरों के लगातार संपर्क में हैं.”
अब तक लगभग 20 मीटर स्लैब हटाया गया Uttarakhand Tunnel Accident
उन्होंने कहा कि टनल में फंसे मजदूरों को पानी और खाने-पीने की चीज भी भेजी जा रही है. टनल का ढहा हुआ हिस्सा प्रवेश द्वार से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित है और टनल को खोलने के लिए अब तक लगभग 20 मीटर स्लैब को हटाया जा चुका है. बचाव टीम उत्खननकर्ताओं और अन्य भारी मशीनों का उपयोग करके मलबा हटा रही है.’