यूपी के आगरा से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. थाना हरीपर्वत क्षेत्र में एक महिला ने अपने ससुर पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर ससुर ने उसके साथ बलात्कार किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया.
मामला हरीपर्वत थाना क्षेत्र का है जहां ससुर अपने ही बेटे की पत्नी का शोषण कर रहा था. पीड़िता ने पति और अपनी सास से शिकायत की. मगर, उन दोनों ने उसकी कोई बात नहीं सुनी, उल्टा उसे ही शांत रहने के लिए कहा. पति और इस सास के इस जवाब से उसे धक्का लगा. इसके बाद परेशान होकर वह मायके चली गई. पुलिस से गुहार लगाई तो मामला दर्ज किया गया.
दो साल शादी को हुए हैं. पति हलवाई है. 2 जुलाई 2023 को ससुर कमरे में आ गया, दुष्कर्म किया. पति और सास को बताया तो वो उल्टा उससे ही मारपीट करने लगे. इससे आरोपी की हरकत बढ़ गई. वह आए दिन परेशान करने लगा. इससे वह मायके चली गई. बाद में उसे समझाकर पति ले आया. मगर, ससुर की हरकत बंद नहीं हुई.