कोरबा। Record of body donation in Korba कोरबा जिले के ग्राम बरपाली के महतो परिवार ने देहदान व नेत्रदान की घोषणा कर समाजसेवा के लिए उत्कृष्ट व अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की है। इस विशाल हृदय कार्य हेतु भारत विकास परिषद के प्रकल्प प्रभारी महेश गुप्ता, प्रकल्प सह प्रभारी धर्मेंद्र कुदेसिया व अन्य ने परिवार को सम्मानित किया।
Record of body donation in Korba

समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहे कोरबा जिले के ग्राम बरपाली, करतला ब्लॉक के निवासी वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप महतो ने तमाम विरोध के बावजूद अपने देह का दान जीवित काल में कर दिया। वे इस मामले में अपना नाम अमर कर गए कि मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा विद्यार्थियों को सीखने के लिए उनकी पार्थिव देह काम आई। जीते जी समाज के लिए अपने कृतित्व से कुछ कर गुजरने वाले प्रदीप महतो ने मृत्यु उपरांत भी समाज का भला किया।
Record of body donation in Korba

उन्होंने 01मई 2019 को अपने जन्मदिन के अवसर पर देहदान की घोषणा की थी। हालांकि उनके इस फैसले का पूरे परिवार ने विरोध किया था, सिर्फ पुत्र एवं पुत्रवधु को छोड़कर। मृत्यु उपरांत अंतिम क्रिया के लिए पार्थिव देह का मिलना सम्भव नहीं होता है, इसलिए विरोध हुआ किंतु बाद में सबको समझा लिया गया और श्री महतो देहदानी हो गए।
4 अक्टूबर 2024 को विधि का विधान के आगे नतमस्तक होकर उन्होंने नश्वर संसार को अलविदा कह दिया। देहदान के कारण अंतिम संस्कार हेतु पार्थिव देह नहीं मिलने से यह क्षण परिवार के असहनीय पीड़ा का था किंतु इस बात का संतोष भी, कि जिस विचारधारा को उन्होंने जिया, उसे मरने के पश्चात भी फलीभूत कर गए।
Record of body donation in Korba

स्व.महतो का दशगात्र एवं चंदनपान की रस्म 13 अक्टूबर 2024 को पूरे विधि से सम्पन्न कराई गई। इस अवसर पर पिता के नक़्शे कदम पर चलते हुए उनके पुत्र महेन्द्र महतो (संपादक आधार स्तंभ) एवं पुत्रवधू श्रीमती प्रीति महतो (प्राचार्य जी.पी.कान्वेंट हाईस्कूल बरपाली) ने भी देहदान की घोषणा की। इन्होंने देहदान का घोषणा पत्र भरकर पिता को अपनी श्रद्धांजली दी। इसी तरह स्व.महतो की धर्मपत्नी ने अपने नेत्रों का दान करने की घोषणा की। इन घोषणाओं ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की आंखों को सहसा छलका ही दिया। इस दौरान कोरबा मेडिकल कॉलेज की टीम मौजूद रही।
Record of body donation in Korba

प्रदीप महतो के कृतित्व को याद किया पत्रकारों ने
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार सनन्द दास दीवान , कमलेश यादव , रमेश राठौर, रामेश्वर ठाकुर, इंद्रकुमार बघेल, श्रीमती रेणु जायसवाल, प्रीतम जायसवाल, हीराराम राठौर, राजेश मिश्रा, मोती लाल नायक, दर्शनदास मानिकपुरी, पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर, घांसीगिरी, गोस्वामी, मनोज गुप्ता, जी.डी.मिश्रा, लखन गोस्वामी, संजीव शर्मा , विरेन्द्र शुक्ला, निमेश राठौर, सरोज रात्रे, मदन दास महंत, अजय कंवर, रितिक वैष्णव ,दुलीचंद धीवर, प्रेम शंकर हलवाई, सतीश हलवाई,

मनोज महतो, दीपका प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीमती आरती महतो, राजकुमार खत्री, अमन सोनी, सत्यनारायण अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल आदि ने स्व. महतो को पुष्पांजलि अर्पित की। उनके समकालीन पत्रकारों ने संक्षिप्त में कृतित्व को याद किया। सत्यसंवाद भी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।