रायपुर प्रेस क्लब चुनाव: पांच का पंच, कौन होगा सरपंच?

- Advertisement -
रायपुर। 5 साल बाद ही सही लेकिन रायपुर प्रेस क्लब का चुनाव होने जा रहा है र 5 साल इंतजार की घडिय़ां गिनने के बाद अब चुनाव घोषित हुआ है पत्रकार जगत में खासी उत्सुकता है 17 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए उम्मीदवारों की तस्वीर नाम वापसी के बाद साफ हो गई है, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के दो पद के लिए 29 उम्मीदवार मैदान में है, जो की पांच अलग-अलग पैनलों के जरिये भाग्य जमाते हुए दिखाई दे रहे हैं, प्रेस क्लब के चुनावी घमासान मे पांच पैनलों के बीच दिलचस्प मुकाबला है।

1) दामू अंबाडारे प्रगतिशील पैनल: मुख्य रूप से सत्ताधारी इस पैनल का वजूद आज से 5 साल पहले 2018 में सामने आया था, जब बड़े-बड़े दिग्गजों को पटकती देकर दामु अध्यक्ष बने थे, लेकिन समय पर चुनाव नहीं होना और प्रेस क्लब संचालन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच अपनी छवि ठीक करने की कोशिश करते हुए सभी मिडिया वर्गों के प्रतिनिधियों को अपने पैनल में समाहित कर बढिय़ा संतुलन बनाने की दामू नें कोशिश की है,, प्रगतिशील पैनल में अध्यक्ष के रूप में दामू अंबाडारे अध्यक्ष हैं, वहीं उपाध्यक्ष के रूप में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्राइम रिपोर्टिंग में जाना माना नाम मनोज नायक मौका दिया गया है वही महासचिव में फोटो जनरलिस्ट संगठन मे अध्यक्ष पद संभाल चुके साफ छवि के दीपक पांडे मुकाबले में है कोषाध्यक्ष में जाने-माने पत्रकार और टीवी डिबेटर अनिल द्विवेदी मैदान में हैं जबकि संयुक्त सचिव में प्रिंट मीडिया से रमेश यादव और श्रवण यदु को प्रगतिशील पैनल ने उतार कर पत्रकार बिरादरी के सामने अच्छा कांबिनेशन वाला पैनल पेश किया है।

https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/raipur-press-club-election-panch-ka-panch-who-will-be-the-sarpanch-3119965

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -