Raipur Breaking : पुलिस से दोस्ती अच्छी ना दुश्मनी कहावत हुई चरितार्थ, DSP से विवाद के बाद दीपक टंडन की उल्टी गिनती शुरू, नंगा करके की गयी पिटाई का वीडियो वायरल

- Advertisement -

कोरबा ( ब्लैकआउट न्यूज़ ) Raipur Breaking कोरबा पुराने बस स्टैंड में फोटो फ्रेम फ्रेमिंग की एक छोटी सी दुकान चलाने वाले दीपक टंडन आज करोड़ों के आसामी हो गए आखिर कैसे यह सवाल लोगों के दिलों दिमाग से दौड़ रहा था कि अचानक दीपक टंडन ने डीएसपी के खिलाफ दो करोड़ के लेनदेन के मामले में एक थाने में आवेदन प्रस्तुत किया.

https://www.instagram.com/stories/raf_ikmemon/3788112318081912000?utm_source=ig_story_item_share&igsh=cTFqNjF0eXV6Nmlv

- Advertisement -

जिसमें दीपक टंडन में डीएसपी के साथ हुए व्हाट्सएप चैटिंग को भी संलग्न किया था इसी दरमियान डीएसपी का भी बयान सामने आया था जिस पर उन्होंने दो करोड़ की बात को सीरियस से ना करते हुए इसके पूर्व थाने में उसके पिता द्वारा की गई रिपोर्ट की जानकारी दी.

Raipur Breaking

Raipur Breaking
दीपक टंडन उर्फ़ अम्बेडकर टंडन

डीएसपी से विवाद के बाद दीपक टंडन एक बार फिर सुर्खियों में आ गया बता दे कि दीपक टंडन कुछ वर्ष पूर्व ही कोरबा पुराने बस स्टैंड में एक छोटी सी फोटो फ्रेम की दुकान का संचालन किया करते थे अचानक वह सारा काम बटोर कर रायपुर चले गए उसके बाद पता लगा कि एक कोल ट्रांसपोर्टर से कोयले के आदान-प्रदान को लेकर करोड़ों का लेनदेन हुआ था जिसमें कोल ट्रांसपोर्टर को यहां जानकारी हुई की लेनदेन फर्जी ढंग से किया गया है इसके बाद कॉल ट्रांसपोर्टर ने इसकी शिकायत कटघोरा थाने में की थी कटघोरा थाने ने दीपक टंडन के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले को जांच में लिया था.

 

जाँच मे फर्जीवाडा उजागर हुआ था इसके बाद रायपुर में पेपर लीक के मामले में भी रायपुर थाने में दीपक टंडन के खिलाफ एफआईआर की गई है जिसकी जांच कार्यवाही अभी चल रही है.

Raipur Breaking

Raipur Breaking
दिपक टंडन उर्फ़ अम्बेडकर टंडन

दीपक टंडन देखते ही देखते होटल का बड़ा कारोबारी बनकर उभर के लेकिन जब डीएसपी के खिलाफ शिकायत की गई तब डीएसपी भी अपना रंग दिखने में नहीं चुकी और पुलिस की ना दोस्ती अच्छी ना दुश्मनी की कहावत चरितार्थ होते ही दीपक टंडन के पुराने पाप नजर आने लगे इसके पूर्व बताया जाता है की दीपक टंडन ने रायपुर में जमीन दिलाने के नाम पर भी करोड़ों की ठगी की थी लेकिन उसे पर कार्यवाही अब तक नहीं हो सकी इससे उसके हौसले काफी बुलंद हुए परिणाम यह हुआ क्यों आए दिन नए-नए कारनामे सामने आने लगे.

Raipur Breaking

Raipur Breaking
आज सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दीपक टंडन को कुछ लोगों द्वारा उसी के होटल के पिछवाड़े ले जाकर खूब मारा पीटा गया और जब इससे भी मन नहीं भरा तो युवकों ने दीपक टंडन को नंगा कर के फिर पिता और बाकायदा उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया हालांकि यह वीडियो की सच्चाई क्या है या तो वक्त ही बताएगा ब्लैक आउट न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Raipur Breaking

Raipur Breaking
Raipur Breaking

कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो पुराना है जिसमें कुछ युवक दीपक टंडन को इसलिए मार रहे हैं कि उसने जमीन के नाम पर धोखाधड़ी कर उनके पैसे हड़प लिए थे और वापस मांगने पर गाली गलौज किया करते थे इसलिए उसी के होटल वेलकम श्री में युवकों ने उसको खूब पीटा बल्कि सारे कपड़े फाड़ कर नंगा कर एक वीडियो बनाया और उसको भी वायरल कर दिया.

यह वीडियो जो आप देख रहे हैं यह सोशल मीडिया से प्राप्त वीडियो है ब्लैकआउट न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता

 

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -