रायपुर : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के आला नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा जारी है. इस कड़ी में 6 नवंबर को प्रियंका गांधी और 8 नवंबर को राहुल गांधी प्रदेश का दौरा करेंगे.
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि एआईसीसी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 8 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे. उनके पहले 6 नवंबर को प्रियंका गांधी भी छत्तीसगढ़ आ सकती हैं. आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. वे अभनपुर में सभा को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय नेताओं के दौरे पर सुशील आनंद ने कहा कि केंद्रीय नेताओं ने झूठ बोलने और कांग्रेस को कोसने के अलावा कुछ नहीं किया. चुनाव में जनता दो चीजें देखती हैं. कांग्रेस के 5 साल बनाम मोदी सरकार के 10 साल और रमन सरकार के 15 साल. यह बेहद हास्यास्पद और दुर्भाग्यजनक है. केंद्रीय मंत्री केंद्र की 10 साल की उपलब्धियों को दिखाने का साहस नहीं कर पाते हैं.