Procession of Mohammadi जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलुस के पूर्व होंगे अनेक कार्यक्रम, जुलुस की तैयारी पूर्ण

- Advertisement -

कोरबा/Procession of Mohammadi कोरबा की सरजमीं मे मरकाजी सीरत कमेटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर जुलुस का एहतेमाम किया गया है जिसकी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है.

16 सितम्बर को होने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलुस के पूर्व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमे मुख्य रूप से बाईक व कार रैली, बच्चों का जुलूस व जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही शान व शौकत के साथ निकाला जाएगा ।

- Advertisement -

मरकाजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा आसिफ बेग (निशु) ने बताया की जुलुस मोहम्मदी के लिए तमाम तैयारियां की जा चुकी है जुलुस शांति पूर्ण एवं सौहाद्र पूर्ण वातावरण मे निकले इसके लिए अलग अलग केटेगरी के वालिंटियर्स नियक्ति किये गए है.कार्यक्रम निम्नानुसार संपन्न होंगे.

 

Procession of Mohammadi बाईक व कार रैली

Procession of Mohammadi
Procession of Mohammadi

14 सितम्बर 2024, शनिवार दोपहर 3 बजे सीतामणी चौक से कोलयारी मस्जिद एस.ई.सी.एल. तक निकलेगी , *बच्चों का जुलूस* 15 सितम्बर 2024, इतवार दोपहर 3 बजे इत्तेहाद कमेटी कोरबा की जानिब से फैज़ाने इंसान अली मस्जिद, धनवार पारा से रानी गेट स्कूल मैदान पुरानी बस्ती में समापन होगा ,

Procession of Mohammadi जुलूसे मोहम्मदी

Procession of Mohammadi
Procession of Mohammadi

16 सितम्बर 2024, सोमवार सुबह 9 बजे नूरी मस्जिद बुधवारी से परचम कुशाई फातेहा के बाद घंटाघर, , टी.पी. नगर चौक, पॉवर हाउस रोड, जामा मस्जिद होते हुए बस स्टैण्ड होते हुए मदीना मस्जिद पहुंचेगा। परचम कुशाई सलातो सलाम व मुए मुबारक की जियारत व दुआ के बाद जुलूस का समापन होगा ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -