कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ ( *संतोष कुमार सारथी* ) Police took a meeting पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (IPS)के दिशा निर्देश पर विभिन्न थाना चौकियों के अंतर्गत ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे आज लेमरू पुलिस द्वारा स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक देवपाहरी मे आयोजित की गयी.
Police took a meeting

इसी क्रम में थाना प्रभारी लेमरू जितेंद्र यादव एवं उनके स्टाफ के द्वारा ग्राम देवपहरी में जन प्रतिनिधि और ग्रामीणों का बैठक लिया गया बैठक में उपस्थित लोगो को वर्तमान में सरहदी ज़िलों में हुई उठाईगीरी की घटनाओं के संबंध में लोगो को बताया गया और किस गलती के कारण वहां घटना घटित हुआ उसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया.
Police took a meeting

लोगों को इस संबंध में समझाइश दिया गया कि कभी भी बैंक जाएँ तो हमेशा अकेले न जाकर दो तीन लोगो को साथ लेकर जाए, किसी अनजान लोगो से बात न करे और सीधे घर जाएँ ,कहीं पानठेला या चायठेला में न रुके इस बैठक में ग्राम पंचायत देवपहरी के सरपंच, वहां के पंच, मितानिन एवं ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर इस बैठक में हिस्सा लिए। सजग कोरबा के तहत पैंपलेट सभी को वितरण किया गया और पैंपलेट के माध्यम से सजग कोरबा का प्रचार करने के लिए निवेदन किया गया।
पुलिस ने हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा में सजग कोरबा के तहत पॉम्पलेट चस्पा किया
▪️बैंक के ग्राहक को बैंक में पैसा निकालकर बीच में कहीं भी ना रुके सीधे घर पहुंचे।
▪️लापरवाही पूर्वक पैसे को गाड़ी में ना छोड़े।
▪️बैंक या आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
▪️बैंक में आए लोगों को वित्तीय फ्रॉड की जानकारी देना शामिल है।
▪️ बैंक या एटीएम में पैसे निकलते समय अनजान व्यक्तियों की बातों में ना आए।
पुलिस के द्वारा लिए गए बैठक में महिलाओं को समझाइश दिया गया कि महुवा का सीजन आने वाला है जब भी महुवा बीनने जाएँ तो अकेले महिलाएँ जंगल न जाए और न ही बच्चे बच्चियों को महुवा बीनने जंगल तरफ़ भेजे। महुवा बीनने हमेशा तीन चार लोग एक साथ जाए।
इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगो को साइबर अपराध होने पर नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 में तुरंत फोन कर अपनी शिकायत दर्ज कारवाना है ATM संबंधी ठगी के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया, सेक्स्टॉर्शन,एवं महिला संबंधी अपराध की जानकारी दिया गया।
लेमरू क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की बात बताते हुए लोगो को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने को कहाँ गया,वहाँ उपस्थित लोगो को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जन जागरूकता संबंधित पैंपलेट का वितरण किया गया। लोगो को डायल 112 एवं हाईवे में आपातकालीन dial 1033 के बारे में जानकारी दिया गया।