बिलासपुर : बिलासपुर में पुलिस ने कबाड़ दुकान में दबिश देकर ट्रक से भरे करीब दो लाख रुपए का स्क्रैब जब्त किया है। पुलिस की इस अजीब कार्रवाई में दुकान में न तो कबाड़ दुकान संचालक मिला और न ही कर्मचारी मिले। ट्रक के ड्राइवर को भी पुलिस फरार बता रही है। पुलिस अफसर व थानेदारों के बदलते ही एक बार फिर से कबाड़ दुकानों में पुलिस की नजर पड़ गई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड स्थित होटल सूर्या के पास कुछ लोग ट्रक में लोहे का कबाड़ लोड कर रहे हैं। खबर मिलते ही शनिवार की रात पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान ट्रक की तलाशी ली गई, तब उसमें लोहे के छड़, एंगल, पाईप, प्लेट सहित करीब 6 टन स्क्रैब बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक समेत कबाड़ को जब्त कर लिया है।
सिटी कोतवाली टीआई विजय चौधरी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तब दुकान संचालक, कर्मचारी व ड्राइवर वहां से भाग गए। ट्रक में चोरी का कबाड़ होने की आशंका पर पुलिस ने कार्रवाई की है। ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक व ड्राइवर की जानकारी जुटाई जा रही है।