रायपुर : छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू है। प्रदेश में कई इन्फोर्समेंट एजेंसी निष्पक्ष रूप से गाड़ियों का जांच कर रही है। इस समय परिवहन की जा रही अवैध धन राशि और वस्तुओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। निगरानी दलों ने संघन जांच की शुरू कर दी है। निगरानी दलों ने 14 करोड़ 33 लाख रुपए की नकद और वस्तुओं को जब्त किया गया। प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर निर्वाचन सख्त कार्रवाई करेगा।
इन जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई
बता दें कि सबसे ज्यादा बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, बस्तर और रायपुर जिले में जब्ती हो रही है। 19 विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन और संग्रहण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। दरअसल, आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक अवैध धनराशि और वस्तुओं की बरामदगी का आंकड़ा 6 करोड़ 57 लाख 3 हजार 62 रूपी हो गया है।