कोरबा/ब्लैकऑउट न्यूज़ –विमल सिंह बाँकीमोंगरा Police Jan Chaupal कोरबा जिले मे जागरुकता अभियान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में चलाया जा रहा हैं साथ ही लगातार अवैध कार्यों पर कार्यवाही भी की जा रहा है इसी कड़ी में दर्री सी.एस.पी. प्रशिक्षु (IPS) रविन्द्र मीणा सहित बाँकीमोगरा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी द्बारा थाना अन्तर्गत ग्राम जवाली पहुँचकर ग्रामीणों के साथ जमीन में चटाई बिछाकर जनचौपाल की गई।
Police Jan Chaupal
रविन्द्र मीणा ने जनचौपाल में मौजूद ग्रामीणों का समस्या सुना और समझा कई समस्याओं का समाधान तत्काल निकाला गया तथा अन्य समस्याओं का हल जल्द पुरा करने कहा गया।
कार्यक्रम के दौरान रविन्द्र मीणा एवं बाँकीमोंगरा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी द्वारा ग्रामीणों को उठाईगिरी,नशा,सायबर अपराध,महिला/बच्चों से संबंधित अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों को सजग कोरबा अभियान के तहत पांम्पलेट वितरण किया। इस दौरान बैठक में ग्राम पंचायत के संरपच,धान खरीदी समिति,पंच,मितानिन एवं आसपास के ग्रामीणजन उपस्थित थे।