Palmistry: हाथ में 2 भाग्य रेखाएं हों तो मिलता है यह शुभ अशुभ फल

- Advertisement -

 

Palmistry: कहा जाता है की कड़ी मेहनत से व्यक्ति अपनी किस्मत बदल सकता है मेहनत से हर चीज हासिल होती है लेकिन अक्सर कड़ी मेहनत के बावजूद अच्छा परिणाम मिलने में देरी होती है या फिर कई रुकावटें आती है ऐसे में व्यक्ति के मन में कई तरह के सवाल होते हैं.

- Advertisement -
ऐसे में व्यक्ति की हथेली पर बनी रेखाओं से उसके भाग्य का हाल पता चल सकता है Palmistry:

Palmistry: हस्त रेखा शास्त्र में भाग्य रेखा को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है हर व्यक्ति के हाथ पर भाग्य रेखा होती है जो जीवन की कठिनाइयां सफलता असफलता आदि के बारे में बताती है कुछ लोगों की हथेली में दोहरी भाग्य रेखा होती है दोहरी भाग्य रेखा कुछ मामलों में बहुत अशुभ मानी जाती है तो कुछ मामलों में यह व्यक्ति के लिए शुभ भी होती है.

यदि भाग्य रेखा सीधी और स्पष्ट हो तो व्यक्ति का जीवन धन्य – धान्य से परिपूर्ण रहता है ऐसे लोगों को बहुत जल्दी सफलता मिलती है यह जिस भी क्षेत्र में हो खूब नाम कमाते हैं हालांकि दो भाग्य रेखाएं जीवन में कठिनाइयों का संकेत भी हो सकती है कलाई के पास से शुरू होकर मध्यमा उंगली तक जाने वाली रेखा को भाग्य रेखा कहा जाता है हस्तरेखा शास्त्र में ऐसी रेखा को अशुभ माना जाता है वहीं कुछ लोगों के हाथों में भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से शुरू होकर शनि पर्वत तक जाती है जो एक शुभ संकेत है.

Palmistry
Palmistry

हर किसी की कलाई पर अलग-अलग भाग्य रेखाएं होती है कुछ लोगों की हथेलियां पर साफ़ और स्पष्ट रेखाएं होती है तो कुछ लोगों की हथेलियां पर टेढ़ी-मेढ़ी या टेढ़ी-मेढ़ी रेखांएं होती है ऐसे में इन पंक्तियों का मतलब भी अलग-अलग होता है हस्तरेखा शास्त्रियों के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की हथेली में दो भाग्य रेखाएं हैं जिसमें से एक चंद्र पर्वत से शुरू होकर हृदय रेखा पर समाप्त होती है तो ऐसे लोग भाग्य के धनी होते हैं दोहरी भाग्य रेखा वाले लोग धन के मामले में विभाग्यशाली होते हैं उनके पास आए के एक से अधिक स्रोत होते हैं उनके पास अपार धन संपत्ति होती है.

 

दो भाग्य रेखाएं भी कुछ परिस्थितियों में अशुभ फल देता है यदि किसी की हथेली में जीवन रेखा से शुरू होकर भाग्य रेखा के समानांतर कोई अन्य भाग्य रेखा मस्तिष्क रेखा से प्रारंभ हो तो ऐसे लोगों के बनते काम भी बिगड़ जाते हैं ऐसा व्यक्ति हमेशा तनाव में रहता है यदि भाग्य की दोनों रेखाओं में से कोई एक भी कटी हो या मुड़ी हो तो ऐसे लोगों को अपने जीवन में एक के बाद एक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -