Home Blog Page 1085

BIG BREAKING : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और वैगनआर की आमने-सामने से टक्कर,हादसे में गर्भवती समेत तीन लोगों की मौत

मध्यप्रदेश/ब्लैकआउट न्यूज़- छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ऊजरा गांव के पास हाईवे में भीषण सड़क हादसे में गर्भवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और वैगनआर की आमने-सामने से टक्कर से यह हादसा हुआ। इसमें वैगनआर सवार मां-बेटी और ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि स्कॉर्पियो में सवार तीनों लोग घायल है।

 

 

और पढ़िए –BREAKING : अमित जोगी बोले- मां से बढ़कर राजनीति नहीं, राजनीति के लिए पूरी उम्र पड़ी

 

जानकारी के अनुसार तीनों मृतक यूपी के महोबा के रहने वाले थे और इलाज के लिए छतरपुर आ रहे थे। मृतका पूजा के पिता ओमप्रकाश सेन ने बताया कि कार सवार पूजा सेन (28) 8 माह की गर्भवती थी। उसी के इलाज के लिए बेटा राहुल सेन (25) अपनी मां गुड्‌डो राजेश सेन (45) को लेकर छतरपुर जा रहा था। हादसे में कार चला रहे देवेंद्र अशोक सोनी (29) की भी मौत हो गई, जबकि राहुल घायल है। वहीं हादसे में स्कॉर्पियो सवार आदित्य निगम (24 साल), अमिता निगम (22 साल) और अयांश निगम (13 साल) भी घायल हैं।

घायल अयांश की मां मेघा निगम ने बताया कि वे मेरठ के रहते हैं। भतीजे और भतीजी के साथ बेटा अयांश छतरपुर में बहन को लेने आए थे। हमारा घर महोबा में है, जहां अयांश की दादी रहती हैं। गाड़ी भतीजा आदित्य निगम चला रहा था। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

DRG Force ने नक्सली को पकड़ा, किया था सरपंच और ग्रामीण का Murder

दंतेवाड़ा/ब्लैकआउट न्यूज़-सरपंच और ग्रामीण की हत्या करने वाले नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नक्सली की गिरफ्तारी तब हुई जब वो डीआरजी फोर्स से छिपने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान फोर्स की नजर नंदा मड़ावी पर पड़ी. नंदा पुलिस की टीम को देखकर भाग रहा था. नक्सली नंदा मड़ावी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. ऐटेपाल के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर भागने वाले शख्स से जब पूछताछ हुई तो उसने अपना नाम नंदा माड़वी बताया कि वो एटेपाल आसूपारा रहने वाला है

 

 

 

 

 

और पढ़िए –KORBA : रात्रि को शराब दुकान में जाना दो लोगों को काफी महंगा पड़ गया

नंदा कुआकोंडा थाना क्षेत्र जिला दन्तेवाड़ा के नक्सली संगठन में डीएकेएमएस सदस्य के तौर पर काम कर रहा है. नक्सली नंदा माड़वी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने ग्राम पंचायत छोटेगुडरा के सरपंच लखमा मण्डावी और ग्रामीण लक्ष्मण मण्डावी की हत्या की है. जिसके खिलाफ थाने में केस दर्ज है. नक्सली के पकड़े जाने और फिर कबूलनामे के बाद डीआरजी और पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है

BREAKING : शरीर के आर-पार हो गई लोहे की रॉड, फिर भी रोड पर बैठकर मोबाइल चलाता रहा युवक

ठाणे/ब्लैकआउट न्यूज़- महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक निर्माणाधीन इमारत से गिरी लोहे की छड़ 26 वर्षीय युवक की पीठ में घुस गई। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन के बाद छड़ को बाहर निकाला गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी, पुलिस ने बताया कि युवक रविवार शाम को बदलापुर कस्बे में एक इमारत में सीसीटीवी लगा रहा था, तभी यह घटना हुई। बदलापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि लोहे की छड़ उसकी पीठ में घुसी और उसका अगला हिस्सा सामने से बाहर आया।

 

 

 

और पढ़िए –BREAKING : अमित जोगी बोले- मां से बढ़कर राजनीति नहीं, राजनीति के लिए पूरी उम्र पड़ी

 

 

 

 

कुछ लोग उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर छड़ निकाल दी। अधिकारी ने कहा कि युवक की हालत अब पहले से बेहतर है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

cg news : दिव्यांग स्कूल में मूक बधीर बच्चों से श्रम करवाने व शिक्षकों से बदसलूकी का आरोप

रायगढ़/ब्लैकआउट न्यूज़- शहर में समाज कल्याण और मानव सेवा के नाम पर तमाम तरह की संस्थाएं काम कर रही हैं। जिनका उद्देश्य सेवा की आड़ में व्यक्तिगत हित साधना है। ऐसी ही एक एक मामला जिले के ग्राम बडगांव में संचालित नंदा सर्कुलेशन संस्थान में हो रहा है।

 

 

 

 

और पढ़िए –KORBA : रात्रि को शराब दुकान में जाना दो लोगों को काफी महंगा पड़ गया

जिसमें संस्था के संचालक मनोहर लाल नंदा और उसकी पत्नि के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। संस्था में कार्यरत दिव्यांग शिक्षक जो मूक बधिर और नेत्रबाधित बच्चों को पढ़ाने का काम कर चुके हैं मुकेश कुमार ने मिडिया को बताया कि स्कूल संचालक मासूम दिव्यांग बच्चों से न केवल बालश्रम करवाते हैं, बल्कि उन्हे पोषक भोजन से भी वंचित रखते हैं। इतना ही नहीं यहां काम करने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों से संचालक और उसकी पत्नि बदतमीजी भी करते हैं।

 

 

 

 

 

पीड़ित दिव्यांग शिक्षक जिसकी संस्था में नियुक्ति समाज कल्याण विभाग रायगढ़ के माध्यम से हुई थी, उसे बीते छह महीने से वंचित रखा गया था। वेतन मांगे जाने पर मात्र 15 हजार रुपए देकर संस्था से बलपूर्वक इस्तीफा मांग लिया गया। पीड़ित दिव्यांग शिक्षक मुकेश कुमार डाहरे जो मूलतः बालाघाट मप्र.का रहने वाला है, वो अपनी लिखित शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के पास आया और उसने प्रमाण सहित अपनी बात एसपी साहब के अलावा मीडिया के समक्ष रखी। जिसमें उसने एक शिक्षिका की आडियो क्लिप और स्कूल में दिव्यांग बच्चों से संचालक के द्वारा झाड़ू, बर्तन मांजने जैसे काम करवाने की कई तस्वीरें पेश की हैं।

 

 

 

 

 

 

 

ज्ञात हो कि पूर्व में भी नंदा सरकुलेशन संस्थान के संचालक मनोहर लाल नंदा पर अनियमितता व स्कूल संचालन में लापरवाही की शिकायतें हो चुकी हैं। बावजूद वे अपने कर्तव्य के प्रति आज भी लापरवाही बरत रहे हैं। समय रहते जिला प्रशासन को इनके ऊपर लगाम लगाने की आवश्यकता है।

BREAKING : होम थिएटर में ब्लास्ट होने से 1 की मौत,7 लोग गंभीर रूप से घायल

कवर्धा/ब्लैकआउट न्यूज़- बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां होम थिएटर में ब्लास्ट होने से 1 की मौत हो गई है और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाय गया है। मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना के चमारी गांव के एक घर में अचानक होम थिएटर में ब्लास्ट हो गया।

 

 

 

 

और पढ़िए –KORBA : रात्रि को शराब दुकान में जाना दो लोगों को काफी महंगा पड़ गया

इस होम थिएटर ब्लास्ट में 1 युवक की मौके पर मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जाँच शुरू कर दी है। ताया जा रहा है कि होम थिएटर में बारूद भरा हुआ था। इसी वजह से ब्लास्ट हुआ है।

 

 

 

 

 

 

 

 

वहीं जानकारी मिल रही है कि, मृतक युवक की दो दिन पहले ही शादी हुई थी। शादी के दो दिनों बाद ही दुल्हन का सुहाग उजाड़ गया। वहीं अचानक हुए इस भयंकर हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गयी है। मृतक और सभी घायल एक ही परिवार के है।

CG NEWS : युवा कांग्रेस नेताओं पर चाकू से हमला, प्रदेश सचिव व जिला उपाध्यक्ष घायल

रायपुर/ब्लैकआउट न्यूज़- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यूथ कांग्रेस नेताओं पर कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इधर, घटना से गुस्‍साए कांग्रेस नेताओं ने थाने का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

और पढ़िए –KORBA : रात्रि को शराब दुकान में जाना दो लोगों को काफी महंगा पड़ गया

दरअसल, यह घटना मौदहापारा थाना इलाके की है। तहसील कार्यालय के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर हो रहे विवाद को रोकने के लिए यूथ कांग्रेस के नेता पहुंचे थे।

इसी दौरान कुछ बदमाशाें ने बजरंग होटल कारोबारी और यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा और प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस आस मोहम्मद पर चाकू से हमला कर दिया।

इस वारदात में शामिल आरोपित सोनू सेन और उसके साथी फरार मौके से फरार हो गए। इस हमले में यूथ कांग्रेस घायल हो गए।

वहीं घटना के बाद कांग्रेसी नेता सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर पुलिस प्रशासन पर भड़क उठे। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और अपेक्स बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा समेत यूथ कांग्रेसियों ने मोदहापारा थाना का घेराव किया और जल्‍द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।

BREAKING : ऐग रोल खा रहे युवकों को ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत

रायगढ़/ब्लैकआउट न्यूज़- सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है। दोनों सड़क किनारे खड़े होकर ऐग रोल खा रहे थे। उसी दौरान ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। फिलहाल आरोपी चालक घटना के बाद से फरार है। हादसा जूटमिल थाना क्षेत्र में हुआ है। डूमरमुड़ा गांव में प्रफुल्ल यादव(35) अपने एक साथी के साथ रविवार रात को गांव के चौक पर गया था। जहां ये हादसा हुआ है। दोनों युवक डूमरमुड़ा गांव के रहने वाले थे।

 

 

 

और पढ़िए –BREAKING : अमित जोगी बोले- मां से बढ़कर राजनीति नहीं, राजनीति के लिए पूरी उम्र पड़ी

 

 

 

 

 

जिस जगह पर हादसा हुआ है वह रायगढ़-ओडिशा नेशनल हाईवे है। ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। यही वजह है कि ट्रक ने जब दोनों युवकों को टक्कर मारी, तब दोनों सिर के बल कुछ दूर जाकर गिर गए। और अधिक खून बह जाने के कारण दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है।

 

 

 

उधर, घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई, और जमकर हंगामा किया। कहने लगे कि यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। मगर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। फिर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद लोगों को शांत कराया गया। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जएगा।

हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन का देहांत

रायपुर/ब्लैकआउट न्यूज़- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहें टीबी राधाकृष्णन का सोमवार सुबह निधन हो गया। वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहने के अलावा तेलंगाना राज्य बनने के बाद वहां के पहले चीफ जस्टिस बने थे। वो केरल, आंध्र, तेलंगाना और कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके थे।

और पढ़िए –BREAKING : अमित जोगी बोले- मां से बढ़कर राजनीति नहीं, राजनीति के लिए पूरी उम्र पड़ी

वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिनका कोच्चि के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां आज सुबह उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली।

जस्टिस राधाकृष्णन का उनका जन्म 29 अप्रैल 1959 को हुआ था। उन्होंने कर्नाटक के कोलार में स्थित केजीएफ लॉ कॉलेज से वकालत की शिक्षा ग्रहण की थी। सन 1983 में वे वकील के रूप में नामांकित हुए।

KORBA : रात्रि को शराब दुकान में जाना दो लोगों को काफी महंगा पड़ गया

संतोष सारथी/कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़- रात्रि को शराब दुकान में जाना दो लोगों को काफी महंगा पड़ गया। आपस में मौजूद 6 से अधिक लोगों ने मौका पाकर ना केवल उनके साथ मारपीट की बल्कि 10 हजार रुपये भी लूट लिया। घटना में घायल अजय कुर्रे की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपियों के बारे में फिलहाल कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है।

 

 

 

 

 

 

और पढ़िए –BREAKING : अमित जोगी बोले- मां से बढ़कर राजनीति नहीं, राजनीति के लिए पूरी उम्र पड़ी

 

पुलिस की गाड़ी में मौजूद इस व्यक्ति को देखने से ऐसा लगता है कि कहीं पर गंभीर हादसे में उसे यह चोटें आई है। लेकिन सच इससे अलग है। जांजगीर-चांपा जिले के सोनबरसा गांव का रहने वाला अजय कुर्रे ट्रेलर चालक है। कोयला ले जाने के दौरान वह जाम में फंसा हुआ था। तब उसने अपने एक मित्र भुवनेश्व पाल के साथ लालघाट शराब दुकान का रुख किया। इस जगह पर 6 7 लोगों ने उन दोनों से जमकर मारपीट की और उनके पास रखें 10 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ितों को जिला अस्पताल लाए जाने पर वहां से पुलिस को जानकारी हुई । बताया गया की लाल घाट शराब दुकान में घटना हुई है। इसमें नगदी रकम लुटे जाने की जानकारी हुई है। आरोपियों के बारे में फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

 

 

 

 

 

 

ट्रेलर चालक अजय कुर्रे और उसके मित्र के साथ जो कुछ घटित हुआ है उसने उन लोगों को सतर्क कर दिया है जो रात्रि में आवाजाही के दौरान कभी-कभार शराब दुकान की तरफ जाने का रुख करते हैं। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है देखना होगा कि मारपीट कर लूटपाट करने वाले चेहरे पर से नकाब कब तक उतरता है।

 

 

 

 

 

 

 

मौके पर पहुंची 112 के टीम आरक्षक क्रमांक 847 बसंत पटेल वाहन चालक सत्येंद्र सिंह गेंदले

CG CRIME : झाड़-फूंक के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

मनेंद्रगढ़/ब्लैकआउट न्यूज़- जिले के पोड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक झाड़-फूंक करने के बहाने आरोपी ने नाबालिग के घर में उसके साथ घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

 

 

 

और पढ़िए –BREAKING : अमित जोगी बोले- मां से बढ़कर राजनीति नहीं, राजनीति के लिए पूरी उम्र पड़ी

 

 

 

 

सुनील सिंह, थाना प्रभारी पोड़ी ने बताया, आरोपी रामनारायण रजक वर्तमान में पटना में रहता है. वह पीड़िता के घर आना-जाना करता था. साथ ही झाड़-फूंक का काम करता था. कुछ दिनों पहले झाड़-फूंक करने के बहाने आरोपी ने नाबालिग के घर में उसके साथ दुष्कर्म किया

 

 

 

 

 

 

 

आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद पीड़िता को कहा कि अगर इस बात को किसी से बताया तो तुम्हें जान से मार दूंगा. पीड़िता ने पोड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पोड़ी पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा