बीजापुर जिले में पदस्थ बस्तर फाइटर्स का जवान शंकर कुड़ियम अब भी नक्सलियों के कब्जे में है। नक्सलियों के टॉप लीडर्स उससे पूछताछ कर रहे हैं। माओवादियों की माड़ डिवीजन कमेटी की सचिव अनिता ने प्रेस नोट के साथ जवान की तस्वीर भी जारी की है।
सचिव अनिता ने प्रेस नोट में कहा कि, 29 सितंबर को हमारी PLGA (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) ने उसपरी गांव से शंकर कुड़ियम को अगवा किया है। इसकी जानकारी पुलिस को भी थी, लेकिन इस बारे में खुलासा नहीं किया। अब पुलिस की प्रतिक्रिया के आधार पर हमारा अगला फैसला होगा।
पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप
प्रेस नोट में नक्सलियों ने पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि, पुलिस ने ताड़मेटला में 2 निर्दोष आदिवासियों का एनकाउंटर किया है। इन्हें नक्सली बताकर फर्जी मुठभेड़ में मारा है। इस मामले को लेकर पुलिस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
बस्तर फाइटर्स को दी गई ग्रेहाउंड की तरह ट्रेनिंग
नक्सली लीडर्स का कहना है कि, बस्तर फाइटर्स फोर्स खास तौर से नक्सल विरोधी अभियान के लिए बनाया गया। इस फोर्स के जवानों को सामान्य ट्रेनिंग के अलावा तेलंगाना के ग्रेहाउंड कमांडोज की तरह ट्रेनिंग दी गई है। नक्सली इस फोर्स को खुद के लिए खतरा मान रहे हैं।