कोरबा(ब्लैकआउट न्यूज़) National Games 38th नेशनल गेम्स में कोरबा से स्विमिन में तीन लोगों का चयन हुआ है पार्थ श्रीवास्तव, भूमि गुप्ता और भव्या त्रिवेदी का चयन किया गया है चार जनवरी को रायपुर के इंटरनेशनल स्विमिंग पूल में 38th नेशनल गेम्स के लिए राज्य की तैराकी की टीम का चयन किया गया, जिसमें कोरबा जिले से बॉयज में सिर्फ पार्थ श्रीवास्तव का चयन किया गया है गर्ल्स में भूमि गुप्ता और भव्या त्रिवेदी का चयन किया गया है. इन तीनो खिलाडियों ने ना सिर्फ परिवार का बल्कि कोरबा सहित छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है ब्लैकआउट न्यूज़ इन्हे अपनी शुभकामनाये प्रेषित करता है.
पार्थ श्रीवास्तव का खेल सफर National Games

पार्थ श्रीवास्तव राष्ट्रीय तैराक है उन्होंने अभी सीबीएसई की राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता जो कि भुवनेश्वर में आयोजित की गई थी उसमें मेडल प्राप्त किए है वही 68th स्कूल नैशनल गेम्स जो कि राजकोट में आयोजित हुआ था उसमें अपने सभी इवेंट्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया था। पार्थ श्रीवास्तव कोरबा के न्यू एरा स्कूल में 12 वी साइंस के छात्र है। वे तैराकी में पिछले साल 37वीं नेशनल गेम्स जो कि गोवा में आयोजित हुआ था उसमें भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
छत्तीसगढ़ के गौरव पार्थ श्रीवास्तव National Games

पार्थ स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के दिल्ली के तालकटोरा में ट्रेनिंग लेने वाले छत्तीसगढ़ के एक मात्र बॉयस तैराक है जिनका चयन 38 नेशनल गेम्स जो कि 28 जनवरी से 14 फरबरी तक उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्विमिन कंपीटिशन आयोजित हो रहा है उसमें भाग लेने के लिए 28 जनवरी को फ्लाइट से हल्द्वानी के लिये रवाना होंगे।

उनके 38 नेशनल गेम्स में चयन होने से कोरबा स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव अशोक सक्सेना, स्पोर्ट्स अधिकारी के आर टंडन, न्यू एरा स्कूल के प्राचार्य डी एस राव , स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर सुमित सिंह, स्कूल के चेयरमैन किशोर साहू , प्यारे लाल चौधरी, खेल अकादमी के स्विमिंग हेड कोच गुलशन राजपूत , खेल अकादमी के स्विमिंग कोच रुपिन राज ने उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।