MP Mahua Moitra’s harsh words तृणमूल कांग्रेस (TMC) की फायरब्रांड सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला गृह मंत्री अमित शाह को लेकर दिए गए बयान से जुड़ा है, जिसके चलते उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बीजेपी ने इसे नफरत फैलाने वाला और हिंसा को बढ़ावा देने वाला बयान बताया है.
क्या कहा महुआ मोइत्रा ने?MP Mahua Moitra’s harsh words

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महुआ मोइत्रा से बांग्लादेश से हो रही अवैध घुसपैठ पर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने सीधे-सीधे गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा:
अगर गृह मंत्री अमित शाह भारत की सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते, तो उनका सिर कलम करके मेज पर रख देना चाहिए।”
महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी अमित शाह की है, लेकिन वह इसमें बुरी तरह विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की सीमाओं पर रोजाना घुसपैठ हो रही है — कभी जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की, कभी पंजाब में ड्रोन और नशा तस्करों की, और बांग्लादेश से लगातार अवैध घुसपैठ की घटनाएं सामने आ रही हैं।
BJP ने बताया “हेट स्पीच”MP Mahua Moitra’s harsh words

भाजपा ने इस बयान को “घृणित, असंवैधानिक और निंदनीय” बताते हुए मोइत्रा पर हेट स्पीच फैलाने का आरोप लगाया है। पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “TMC और उनके नेता लोकतंत्र की सीमाएं लांघ रहे हैं। महुआ मोइत्रा की यह भाषा हिंसक मानसिकता को दर्शाती है।” BJP ने राज्य सरकार से मांग की है कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
कहां और क्या केस दर्ज हुआ?MP Mahua Moitra’s harsh words
महुआ मोइत्रा के इस बयान के खिलाफ दो जगह FIR दर्ज हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कृष्णानगर पुलिस थाना, पश्चिम बंगाल नदिया जिले के कोतवाली पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दी गई है। मामले में IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें उकसावे, हिंसा फैलाने और संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी शामिल है।
TMC का बचाव, बयान प्रतीकात्मक बताया MP Mahua Moitra’s harsh words
TMC प्रवक्ता कुणाल घोष ने सांसद महुआ मोइत्रा का बचाव करते हुए कहा कि उनका बयान प्रतीकात्मक था। उन्होंने कहा, “बयान की भाषा थोड़ी कठोर थी, लेकिन उसका शारीरिक हिंसा से कोई लेना-देना नहीं था। यह एक राजनीतिक नाराजगी की प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति थी।”
महुआ मोइत्रा की सफाई MP Mahua Moitra’s harsh words
महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि BJP की ट्रोल सेल उनके बयान को जानबूझकर तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। उन्होंने लिखा:“BJP के पास कोई ठोस जवाब नहीं है, इसलिए वो बयान को गलत संदर्भ में वायरल कर रही है। मेरी आवाज को दबाया नहीं जा सकता।”
महुआ मोइत्रा का यह बयान एक बार फिर देश की राजनीति में संवेदनशीलता और मर्यादा को लेकर बहस छेड़ रहा है। एक ओर भाजपा इसे गंभीर हेट स्पीच मान रही है, वहीं TMC इसे राजनीतिक अभिव्यक्ति बता रही है। आने वाले दिनों में इस विवाद का असर राज्य और केंद्र की राजनीति में गहराई से देखा जा सकता है।