अजमेर: Molestation of minor अजमेर में नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने आरोपी पर बेटी का पीछा कर अश्लील हरकत करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित मां की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Molestation of minor

क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला की ओर से थाने पर शिकायत दी गई है। महिला ने शिकायत में बताया कि शिवराज नाम के युवक के खिलाफ पूर्व में उसने बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा पॉक्सो एक्ट में दर्ज करवाया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। अभी वर्तमान में आरोपी की जयपुर हाईकोर्ट से जमानत हो गई है। इसका फायदा उठाकर आरोपी उसे और उसके परिवार को धमकी दे रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि इसके साथ ही उसकी छोटी नाबालिग बेटी स्कूल में पढ़ने जाती है।
22 फरवरी को आरोपी उसके स्कूल पहुंच गया और बेटी का बाइक से पीछा कर रास्ते में रोक लिया। मां ने बताया कि आरोपी ने बाद में बेटी के साथ अश्लील हरकत की।