दिनांक 24 25 फरवरी को हुए कॉन्फ्रेंस में अनेक वक्ता शामिल हुए। इस कांफ्रेंस में पूर्व रोटरी गवर्नर राज्यसभा सांसद रोटे विवेक तनखा ने भी शिरकत की। रोटरी क्लब ऑफ कोरबा के 13 सदस्यीय टीम ने भी कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए।
क्लब के अध्यक्ष रोटे साकेत बुधिया ने बताया हमारे क्लब के वरिष्ठ सदस्य और रोटे मजीत सिंह हुरा का आज रोटरी इंटरनेशनल में 50 वर्ष पूर्ण हो गए हैं इस उपलक्ष में उन्होंने क्लब के द्वारा रोटे विवेक तंनखा के कर कमलो से स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रदान किया रोटरी क्लब कोरबा के अध्यक्ष साकेत बुधिया के साथ अन्य सदस्य रोटे संजय अग्रवाल, रोटे मनीष अग्रवाल,रोटे पारस जैन ,रोटे संजय बुधिया,रोटे डॉक्टर बी बी बोड़े,रोटे विक्रम अग्रवाल,रोटे किशोर अग्रवाल,रोटे प्रशांत मुरारका,रोटे धर्मेंद्र जैन,रोटे मुकेश जैन,रोटे सतनाम सिंह,उपस्थित थे।