Man arrested for cutting cake with a sword : चाम्पा के नाबालिग रहिसजादों ने कोरबा मे तलवार से काटा केक,पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Advertisement -

कोरबा( ब्लैकआउट न्यूज़ ) Man arrested for cutting cake with a sword चांपा से आए नाबालिगों ने तलवार से बर्थडे केक काटने का मामला सामने आया है जिसमे चाम्पा के कुछ रईसजादों ने कोरबा की कुछ नाबालिग लड़कियों के साथ जन्मदिन का जश्न माना रहे थे इसी दौरान उन्होंने तलवार से केक काटा मौके पर पुलिस पहुंच गयी और थाने ले आयी.

Man arrested for cutting cake with a sword

Man arrested for cutting cake with a sword
प्रतीकात्मक तस्वीर

जानकारी के अनुसार औद्योगिक नगरी कोरबा के हेलीपैड पर गुरुवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जांजगीर-चांपा से आए कुछ युवकों और नाबालिगों को पुलिस ने तलवार से केक काटते रंगे हाथों पकड़ लिया। जन्मदिवस के जश्न के नाम पर सरेराह हथियारों का प्रदर्शन कर रहे इन रईसजादों की पार्टी पर मानिकपुर पुलिस ने पानी फेर दिया। पुलिस ने मौके से 3 फीट लंबी धारदार तलवार जब्त की है।

- Advertisement -

 स्कॉर्पियो की छत पर रखा केक, फिर लहराई तलवार Man arrested for cutting cake with a sword

जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले के चांपा से 8-9 युवक और नाबालिग दो लग्जरी गाड़ियों (स्कॉर्पियो और अर्टिगा) में सवार होकर कोरबा पहुंचे थे। इनमें से एक नाबालिग का जन्मदिवस था। कोरबा की कुछ नाबालिग सहेलियों के साथ मिलकर ये सभी रात के अंधेरे में हेलीपैड पर जश्न मना रहे थे। स्कॉर्पियो की छत पर केक रखकर 3 फीट की तलवार से उसे काटा गया और तेज म्यूजिक पर शोर-शराबा शुरू कर दिया गया।

पुलिस को देख अर्टिगा में छिपाया हथियार-दिखाई धौंस Man arrested for cutting cake with a sword

  इसी दौरान मानिकपुर चौकी की पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंच गई। पुलिस को देखते ही पार्टी में अफरा-तफरी मच गई। पकड़े जाने के डर से युवकों ने आनन-फानन में तलवार को अर्टिगा कार के पीछे छिपा दिया, जबकि युवतियां स्कॉर्पियो में जा बैठीं। तलाशी के दौरान पुलिस ने धारदार तलवार बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान एक वाहन चालक ने राजनीतिक पहुंच और रसूख का हवाला देते हुए पुलिस पर दबाव बनाने की भी कोशिश की, जो नाकाम रही।

परिजनों को बुलाकर सौंपे बच्चे, युवक पर की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही Man arrested for cutting cake with a sword

पुलिस सभी को हिरासत में लेकर मानिकपुर चौकी पहुंची। स्थानीय नाबालिग लड़कियों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सख्त हिदायत के साथ सुपुर्द किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कथित मुख्य आरोपी युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। नियमों के उल्लंघन पर वाहनों का चालान काटा गया है। घटना में प्रयुक्त तलवार जब्त कर ली गई है।

 बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज ठाकुर ने जानकारी देते बताया की “परिजनों की ढिलाई के कारण ही बच्चे इस तरह की खतरनाक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। देर रात बच्चों का बाहर रहना और हथियारों के साथ जश्न मनाना चिंताजनक है। अभिभावकों को अपने बच्चों की संगति और गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए।”

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -