पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पश्चिम बंगाल के लिए फंड जारी करने की मांग को लेकर पीएम मोदी से ममता बनर्जी मिलीं। मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र ने गरीब का पैसा नहीं दिया। हमारा पैसा 110 दिनों से रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि मैने और मेरे साथ 10 सांसदों के डेलिगेशन ने पीएम से मुलाकात की।
पीएम ने ध्यान से मेरी बात सुनी: ममता बनर्जी
ममता ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा, “आवास योजना की स्कीम बंद कर दी गई। फाइनेंस कमीशन का भी पैसा नहीं मिल रहा है। हम पहले भी तीन बार पीएम मोदी से मिल चुके हैं। आज पीएम ने कहा है कि हमारे ऑफिसर और आपके ऑफिसर मिलकर बात करेंगे। पीएम ने ध्यान से मेरी बात सुनी है।” वहीं, टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री मामले पर ममता बनर्जी ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
विपक्षी गठबंधन में पीएम उम्मदीवार पर क्या बोलीं?
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की मीटिंग में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार पर चर्चा को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का समर्थन किया और मेरा समर्थन अरविंद केजरीवाल ने किया।
जगदीप धनखड़ ने विपक्ष को जमकर लगाई फटकार
वहीं, विपक्षी सांसदों के निलंबन पर संसद में संग्राम बढ़ गया है। संसद के दोनों सदनों में आज हंगामा हुआ है। इसके बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष को जमकर फटकार लगाई। धनकड़ ने कहा कि वो अपना अपमान बर्दाश्त कर लेंगे, खून का घूंट पीने को तैयार हैं, लेकिन इस पद और सदन की गरिमा नहीं गिरने देंगे। जगदीप धनखड़ ने कहा कि कल संसद में जाट समाज का अपमान किया गया। उनकी जाति को बेइज्जत किया गया। उनके अपमान पर कांग्रेस अध्यक्ष चुप रहे, खरगे की चुप्पी उनके कानों में गूंज रह है।