कोरबा : उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम आमापाली के पास भैंसमा-तिलकेजा मुख्य मार्ग पर एक ग्रामीण को बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर चोट लगने से अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। परिजन ने बताया कि आमापाली निवासी डहरू राम खड़िया (45) घर से बाहर टहलने निकला था,उसी दौरान भैंसमा-तिलकेजा मार्ग पर बोलेरो चालक ने ठोकर मारने के बाद वाहन समेत फरार हो गया। इस दुर्घटना में घायल ग्रामीण को परिजन अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई।
- Advertisement -