KORBA : सेवा भारती,बालको नगर के तत्वाधान में कला सामग्री भेंट किया गया

- Advertisement -

संतोष सारथी/बालको नगर/ब्लैकआउट न्यूज़- कोरबा जिले कि सेवा भारती संस्था के बालको नगर इकाई के तत्वाधान में छोटे व नन्हे बच्चो को आगामी आने वाले विद्यालयीन अवकाश को देखते हुए बच्चो में जागरूकता व राष्ट्र के उत्थान में बच्चो कि महती भूमिका के सन्दर्भ में एक बैठक हुआ l बैठक पशचात बच्चो को गर्मी कि छुट्टी में समय के सदुपयोग के लिए ड्राइंग किट (ड्राइग कॉपी, कलर पेंसिल, और स्केच से संबधित किट ) भेंट किया गया l

 

- Advertisement -

 

बच्चो में भारत की स्वाधीनता के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और फांसी का फंदा हंसते हुए स्वीकार करने वाले अमर शहीद भगत सिंह, चद्र शेखर आज़ाद व तात्या टोपे के जीवनी को विस्तार से बताया गया । बच्चो में हर्ष और उल्लास का माहौल रहा l कार्यक्रम को स्थानीय स्तर पर सेवा भारती के बालको नगर संयोजक देवेंद्र द्विवेदी व कार्यकारिणी ने किया है।

 

कार्यक्रम का मार्गदर्शन कोरबा जिले के सेवा भारती सह सचिव श्री अभिषेक शर्मा जी के द्वारा किया गया व साथ में कोरबा जिले से उमेश सोनी जी,सुमित तिवारी जी,बालको नगर से आशीष श्रीवास्तव जी हेमनाथ पटेल जी, राजिंदर सिंग जी, राकेश तिवारी जी,संजीव शाहा जी, अन्नू पांडेय जी,का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ l

वंदे मातरम व माँ भारती के उदघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -