Korba Police’s Operation Muskaan पुलिस मुख्यालय नया रायपुर (छ.ग.) एवं कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज बिलासपुर (छ.ग.) से प्राप्त निर्देशानुसार पर कोरबा जिले में विशेष अभियान चलाकर गुम बालक/बालिकाओ को खोजने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके तारतम्य में जिला कोरबा में 01 नवम्बर 2023 से 06 दिसम्बर 2023 तक जिला स्तर पर “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान चलाया गया है।
Korba Police’s Operation Muskaan
जिसमें जिला कोरबा के गुम बालक/बालिकाओं को थाना/चौकीं से विशेष टीम बनाकर खोजकर उनके परिवार के सुपूर्द किया गया है। 01 नवम्बर 2023 से 06 दिसम्बर 2023 तक कुल 03 बालक, 12 बालिका, 12 परूष, 35 महिला कुल 62 गुम इसान को बरामद किया गया है। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेंद्र शुक्ला एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा (नोडल अधिकारी गुम इंसान) के मार्गदर्शन में जिला कोरबा के गुम बालक/बालिकाओं के लिये विशेष अभियान चलाकर जिले के विभिन्न थाना/चौकीं क्षेत्र के कुल 22 नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया है।
Korba Police’s Operation Muskaan
गुम बच्चों के कुछ प्रकरणों में आरोपियों द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के फलस्वरूप उनके कब्जे से बच्चों को छुडाकर आरोपियों को जेल भी भेजा गया है एवं भविष्य में भी जिला पुलिस द्वारा गुम बच्चों के बरामदगी हेतु अभियान निरंतर चलाया जावेगा।