कोरबा. Korba Police Raid जिले में अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। यहां छुरी में स्थित राजा ढाबा में छापा मार कर पुलिस ने लगभग 16000 लीटर पेट्रोल और डीजल जप्त किया।
ढाबे से लगे गोदाम में खड़े एक टैंकर को भी जप्त किया गया है पुलिस को संदेह है कि इसके जरिए या तो डीजल पेट्रोल लाया जाता है अथवा खरीदा गया अवैध पेट्रोलियम पदार्थ बाहर भेजा जाता है।
Korba Police Raid
Korba Police Raid दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा कटघोरा थाना प्रभारी तेज यादव के साथ पहुंचे पुलिस बल ने जब छुरी स्थित राजा ढाबा में छापा मारा तो वहां बड़ी मात्रा में डीजल पेट्रोल पाया गया।
जरीकेन में भरकर रख गए डीजल पेट्रोल का जब आकलन किया गया तो पाया गया की कुल मिलाकर 15860 लीटर डीजल पेट्रोल का यहां अवैध तरीके से भंडारण किया गया था पुलिस द्वारा राजा ढाबा के बाउंड्री में ही खड़े एक टैंकर को भी जप्त कर लिया गया