Korba News : उत्पाती पियक्कड़ों को जेल, बीच सड़क पर किया चक्काजाम

- Advertisement -

कोरबा : कोतवाली पुलिस थाना की मानिकपुर चौकी ने शराब पीकर सड़क पर उत्पात मचा रहे 2 युवकों को जेल भेजा। दोनों युवक इसी इलाके के रहने वाले बताए गए हैं। चौकी प्रभारी ने बताया कि शराबखोरों की हरकतों के कारण सड़क पर आवागमन में मुश्किल हो रही थी, इसके कारण इन युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर दोनों को जेल दाखिल कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, मामला मंगलवार 13 मार्च की बीती रात की है। जब मानिकपुर चौकी के सामने एक युवक शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा। इसके बाद वह हंगामा मचाने लगा। इतना ही नहीं चौकी के सामने बाहर सड़क पर बैठ गया और आने-जाने वाले लोगों को परेशान करने लगा।

- Advertisement -

कभी बाइक सवार युवकों को रोकने को कहता, तो कभी चार पहिया वाहन को रुकवाता। उसकी हरकतों को देख सभी परेशान हो गए, तब मानिकपुर चौकी पुलिस ने उस युवक को समझने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। युवक का नाम अभिषेक श्रीवास है जो मुड़ापार का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक आदतन शराबी है और इससे पहले भी उसकी इस तरह की हरकतें सामने आ चुकी है। पकड़े गए आरोपी तीन भाई हैं, जिसमें से यह दूसरे नंबर का है। वही बड़ा और छोटा भाई कुछ दिन पहले ही चोरी और एक अन्य मामले में जेल जा चुके हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -