कोरबा : सुदूर वनांचल क्षेत्र में अपने दो गुना उम्र महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे जोड़े ने शराब पी, फिर केकड़ा पकड़ने नाला जा पहुंचे। यहां महिला गश खाकर गिरी तो दोबारा नहीं उठी और उसकी मौत हो गई। युवक उसे घर लाकर दो दिन तक शव रखा। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव बरामद कर वैधानिक कार्रवाई की।
चौकी प्रभारी मरकाम को बताया कि पुलिस टीम के साथ गांव पहुंच कर सुखसेन के घर से महिला का शव बरामद किया। चौकी प्रभारी ने बताया कि शव निरीक्षण के दौरान मृतिका के शरीर में कुछ निशान मिले। इसके संबंध में पूछताछ करने पर सुखसेन ने बताया कि महिला को उठाकर लाते समय नशे में होने पर वजह से वह कई स्थानों पर गिरा था, इससे महिला को मामूली चोटें आई थी। बहरहाल पुलिस ने स्वजनों की मौजूदगी में वैधानिक कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम करा शव स्वजनों के सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि युवक का विवाह एक अन्य युवती से हुई थी। इसके बाद युवक और कुछ स्वजन रोजी रोटी के लिए दीगर प्रांत गए थे। वहां से युवक को छोड़ उसकी पत्नी कही चली गई। इस घटना के बाद युवक रिश्ते की सास के करीब आ गया। वे दोनों गांव लौटने के बाद पति- पत्नी की तरह रह रहे थे।