कोरबा : गेवरा खदान में ट्रिप लगाने की होड़ में एक ट्रक ड्राइवर की जान चली गई. दरअसल, पानी लेने के लिए ट्रक से उतरकर जा रहा ड्राइवर को दूसरे ट्रक ने चपेट में ले लिया. हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची दीपका थाना पुलिस जांच में जुटी गई है.
जानकारी के अनुसार, जांजगीर निवासी हीरा प्रसाद गेवरा खदान में कार्यरत रूंगटा कंपनी की ट्रक का चालक था. बुधवार सुबह ट्रिप के लिए जाते समय ट्रक से उतरकर पानी लेने के लिए सड़क पार कर रहा था, इस दौरान सामने से आ रही ट्रक ने चपेट में ले लिया. दुर्घटना में ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दीपका थाना पुलिस जांच में जुट गई है.