कोरबा : जिले में लंबे समय से हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है। जानकारी के अनुसार गुरसिया परिसर में लगभग पांच दर्जन से अधिक हाथी घूम रहे हैं, जबकि केंदई रेंज के कापा नवापारा में 7 हाथियों की मौजूदगी पिछले एक पखवाड़े से बनी हुई है। हाथी अधिकतर समय जंगल में ही रहते हैं। कभी-कभी हाथियों का मूवमेंट आबादी वाले क्षेत्रों में होता है। हाथियों द्वारा कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाए जाने पर ग्रामीणों के साथ-साथ वन अमला राहत महसूस कर रहा है। इससे पहले हाथियों ने यहां उत्पात मचाकर ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग की नाक में दम कर रखा था। ग्रामीणों और वन विभाग को सदा यह भय बना रहता था कि कहीं हाथी गांव में न घुस जाए और बड़ा नुकसान पहुंचा दे। इस बीच कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज के चचिया जंगल में एक सप्ताह से डेरा जमाए दंतैल हाथी ने बीती रात आगे का रूख कर लिया। इस दंतैल हाथी को आज सुबह कलमीटिकरा के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया।
- Advertisement -