कोरबा : प्रदेश में आज 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो रहें है। बात करेंगे कोरबा के झगरहा स्थित मतगणना केंद्र में सुबह 8 बजे से पहले चरण में डाक मतों की गिनती होने के बाद अब स्ट्रांग रूम के ताले खोले गए है। 9 बजे से से EVM की गिनती शुरू हो जाएगी। मतगणना स्थल पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा हर पल की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जा रही है। प्रारंभिक अब रुझान भी आने शुरू होंगे।
KORBA Election Results : डाक मतों की गिनती के बाद स्ट्रांग रूम का खुला ताला, अब EVM से शुरू होगी गिनती….
- Advertisement -