संतोष सारथी/कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़- बाल्को क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी में जाकर बच्चो को ग्लूकोज एव्म ORS.बांटे, पार्षद-लोकेश चौहान का कहना है कि मई के महीनो में गर्मी लगातार बड़ रहा है गर्मी के दिनों में बच्चो को उल्टी दस्त की शिकायत ज्यादा होता है बच्चो में पानी की कमी हो जाता है जिससे उनकी तबियत खराब होने की संभवना ज्यादा होता है
इसको देखते हुए पार्षद-लोकेश चौहान ने बाल्को क्षेत्र के आगनबाड़ी में जाकर बच्चो को ग्लूकोज एव्म ORS बांटा गया,ताकि बच्चे रोज आगनबाड़ी आने से पहले ग्लूकोज पी कर आये ताकि उनका स्वाथ ठीक रहे है इस कार्यक्रम में पार्षद-लोकेश चौहान, जितेंद्र महन्त,शंभु नाथ,लक्ष्मी नागवंशी,अनिता चौहान एव्म समस्त बस्ती वाले उपस्थित थे,