कोरबा : KORBA CORONA देश के कई राज्यों समेत प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट के मरीज मिलने लगे हैं। इसके मद्देनजर जिला जेल प्रबंधन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। जहां पुलिस द्वारा लेकर पहुंचे आरोपियों को सीधे दाखिल नहीं किया जा रहा है। पहले उनका कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मांगी जा रही है। किसी आरोपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जेल में दाखिल नहीं किया जा रहा है।
KORBA CORONA
ऐसे में पुलिस की अभिरक्षा में उसे निर्धारित दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना होगा। जिला जेल के उप अधीक्षक विजयानंद सिंह ने बताया कि कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट के अलावा एचआईवी और अन्य जांच होने के बाद ही बंदी को अंदर दाखिल किया जाता है, जिससे दूसरे बंदी संक्रमित न हों।