कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़ ) KORBA BREAKING छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में लापता तीन कॉलेज दोस्तों में से 1 का शव 72 घंटे बाद मिल गया है। सागर चौधरी का शव हसदेव नदी में जलकुंभी में फंसा मिला है। 2 दोस्त अब भी लापता है। सोमवार सुबह 11 बजे नदी में नहाने आए हुए थे, तब से लापता हैं। उनके चप्पल-जूते, कपड़े, मोबाइल और बाइक नदी किनारे मिले थे।
KORBA BREAKING
आशुतोष सोनिकर (18) बजरंग प्रसाद (19) लापता हैं। इनमें आशुतोष और बजरंग CSEB कर्मी के बेटे हैं। सोमवार को सवा 5 बजे तीनों बाइक से जाते हुए सीएसईबी मुख्य गेट के पास लगे सीसीटीवी में कैद हुए थे। मछुआरों से पूछताछ में पता चला है कि 3 फरवरी सोमवार दोपहर 2:30 बजे तीनों नदी के तट पर देखे गए थे।
KORBA BREAKING
तीनो दोस्तों के नदी मे डूबने की आशंका पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम नदी मे तलाश जारी की 72 घंटे के बादक युवक का शव बरामद किया गाय जो नदी के जलकुंभी मे फंसा मिला बाकी दी लोगों की तलाश जारी है.