KORBA : बाइक चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -

कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़- हरदीबाजार पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी राजेश कुमार मरार पिता काम सिंह मरार निवासी बोईदा थाना हरदीबाजार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 ए.वाई. 3086 को हरिराम गोदारा कंपनी के वाहन पार्किंग में खड़ा किया था। जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।

और पढ़िए –KORBA : हनुमान प्रकटोत्सव पर जयसिंह अग्रवाल द्वारा आयोजित विशाल भण्डारे में हजारों लोगों ने ग्रहण किया भोग प्रसाद

- Advertisement -

धारा 379 भादवि. कायम कर हालात से एसपी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , नगर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त करने पर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि 02 संदिग्ध व्यक्ति हीरो होण्डा हार्नेट मोटर सायकल में हरदीबाजार में घूम रहे हैं।

सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी रवाना होकर घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी रवि किशन चौहान एवं शिवम दास महंत को पकड़ा गया। उक्त मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर गोदारा कंपनी ग्राम रलिया के पार्किंग से चोरी करना बताये।

दोनों आरोपियों से पृथक-पृथक मेमोरेण्डम कथन लेने पर 02 और अन्य चोरी के मोटर सायकल को शिवम चौहान के घर ग्राम हरदीबाजार में छुपाकर रखना बताये जिससे आरोपियों के निशानदेही पर 02 दो पहिया वाहन जिसमें एक सफेद रंग का एक्टिवा व एक हीरो होण्डा सीडी 100 सफेद रंग से पेंट किया हुआ को बरामद किया गया। आरोपी रवि किशन चौहान पिता धीरन लाल चौहान ,शिवम दास महंत पिता तिजउ दास महंत  दोनों निवासी हरदीबाजार थाना हरदीबाजार जिला कोरबा।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा थाना प्रभारी हरदीबाजार, स.उ.नि. विजय सिंह, प्रआर. नरेन्द्र षंकर रात्रे, प्रआर. ओमप्रकाश बैस, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -