Korba Big Breaking: बगदेवा खदान में विस्फोट,2 श्रमिक घायल
कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – Korba Big Breaking: कोरबा के बगदेवा खदान में करीब 6:00 बजे 64LN/8D फेस की ड्रिलिंग के दौरान एक छिपे हुए मिसफायर शॉटहोल का सामना करना पड़ा और विस्फोट हो गया विस्फोट इतना भयानक था कि ड्रिल कर रहे दो श्रमिकों को गंभीर चोटें आईं है.
हमारी नर्स- हमारा भविष्य थीम के तहत एनकेएच में मनाया गया नर्स दिवस
Korba Big Breaking: ड्रिल कार्य में लगे कौशल प्रसाद यूडीएम ऑपरेटर और विजय यूडीएम सहायक दोनों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया और ढेलवाडीह डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉक्टर की देखरेख में आगे के इलाज के लिए अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया. जहां मरीज की हालत स्थिर बनी हुई है.
