कोरबा ( ब्लैकआउट न्यूज़ )korba accident breaking तानाखार के पास एक एक्सीडेंट कि खबर आ रही है हाइवा और टाटा विंगर के बीच चक्कर होने से दो कार में सवार दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें कटघोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थिति को देखते हुए और वह मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
korba accident breaking

बताया जा रहा है कि दोनों शिक्षक पौड़ी उपरोड़ा के एकलव्य स्कूल जा रहे थे जहां तानाखार के पास हाईवा को ओवरटेक करने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर हाईवा से टकरा गई घायलों को कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया जहाँ मरीजो की हालत गम्भीर होने के कारण कोरबा रिफर किया गया है।
korba accident breaking

जानकारी अनुसार सभी विंगर सवार शिक्षक कटघोरा नवागांव के रहने वाले हैं और प्रतिदिन की तरह विंगर में सवार होकर पोड़ी एकलव्य स्कूल जा रहे थे।घटना करीब सुबह 8 बजे की बताई जा रही हैं।प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो घटना विंगर ड्राइवर के लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से हुई है।घटना में कुछ शिक्षको को गम्भीर चोटें आई है जिन्हें कोरबा रिफर किया गया है।




