KORBA : तुलसी नगर मे संचालित निजी स्कूल को नोटिस जारी, मांगी बच्चों और अभिभावकों की डिटेल,दूसरे स्कूलों मे बच्चों को भेजनें की तैयारी

- Advertisement -

कोरबा। जिला शिक्षा अधिकारी ने तुलसी नगर में संचालित निजी स्कूल संचालक अरुण कौशिल  को नोटिस जारी किया है। शिक्षा विभाग से जारी पत्र के अनुसार स्कूल संचालक से पढ़ने वाले छात्रों और उनके परिजनों का डिटेल मांगा है।

- Advertisement -

जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने शिकायत पर जांच के बाद गौरव युवा मण्डल तुलसी नगर कोरबा के संचालित कौशिल उच्च माध्य. विद्या. तुलसी नगर कोरबा को नोटिस जारी करते हुए जानकारी मांगा है।

बताते चले कि कौशिल उच्च माध्य. विद्या. तुलसी नगर कोरबा के संचालक को पूर्व में डीईओ ने नोटिस जारी करते हुए स्कूल की मान्यता और बिल्डिंग की जमीन का दस्तवेज मांगा था। जारी नोटिस पर संचालक अरुण कौशील ने अज्ज पर्यंत कोई जवाब नही दिया था। डीईओ ने फिर से नोटिस जारी कर पढ़ने वाले छात्रों और अभिभावक का डिटेल मांगा है।

Breaking news

शिक्षा विभाग को मिले शिकायत पर जांच उपरांत डीईओ ने सेकेंड नोटिस जारी करते हुए कहा है कि स्कूल में अध्ययनरत् बच्चों को उनके पालकों के सहमति के आधार पर अन्य विद्यालय में स्थानांतरित करने हेतु पत्र जारी किया गया था लेकिन आपके द्वारा उक्त पत्रों का जवाब आज पर्यन्त नहीं दिया गया है।

उन्हें तीन दिवस के भीतर विद्यालय में अध्ययनररत् कक्षावार बच्चों के पालकों के नाम , निवास का पता मोबाईल नम्बर सहित जानकारी उपलब्ध करावें। जिससे कि बच्चों के परीक्षा समाप्ति उपरान्त इन्हें अन्य विद्यालयों में स्थानांतरित किया जा सके। उक्त पत्र को प्राथमिकता देते हुए समय-सीमा में जानकारी उपलब्ध करायें अन्यथा आपके विद्यालय के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -