कोरबा JCI Korba Legends Meeting जेसीआई कोरबा लीजेंड के सीजीबी की बैठक होटल औरा गोल्ड में आयोजित की गयी जेसीआई कोरबा लीजेंड के अध्यक्ष शिव शंकर अग्रवाल की अध्यक्षता हुई इस बैठक में कई निर्णय लिए गए ।
JCI Korba Legends Meeting

बैठक में निर्णय लिया गया कि इंटरनेशनल सदस्यता फीस देकर सदस्यता ग्रहण करना है।
इसके बाद अगस्त या सितंबर में एक इंटरनेशनल ट्रिप के लिए वियतनाम जाएंगे ।जिसमें पीडी के रूप में डॉक्टर शोभराज चांदनी एवं कोपीडी प्रदीप गांधी को बनाया गया।
इसके साथ ही जेसीआई के सदस्यों के परिवार के बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा ।
इसके लिए पी डी अनिल अग्रवाल को बनाया गया।
जेसीआई चौक के लिए नगर निगम से मांग किया जाएगा । इसके लिए सभी जेसीआई के सभी पूर्व अध्यक्षों को पी डी बनाया गया।
जेसी भवन के विस्तार के लिए सभी जेसीआई के पूर्व अध्यक्षों को पी डी बनाया गया।
JCI Korba Legends Meeting

इसके साथ ही जेसीआई लीजेंड के परिवार मनोरंजन हेतु हाउसफुल फिल्म देखने हेतु थिएटर में एक साथ जाएंगे । इसके लिए पीडी सुरेश चावलानी एवं कोपीडी संदीप शर्मा को बनाया गया। इसके साथ ही हेल्थ अवेयरनेस के लिए 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे पर एनकेएस हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा ।
इस बैठक में अध्यक्ष शिव शंकर अग्रवाल, सचिन राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शशि सिंघल