Big decision of railways यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला,पहले रिजर्वेशन चार्ट 4 घंटे पहले जारी होता था अब…..

- Advertisement -

नई दिल्ली। Big decision of railways  भारतीय रेलवे एक नई क्रांतिकारी पहल की दिशा में कदम बढ़ा चुका है। अब ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट सफर से 24 घंटे पहले तैयार किया जाएगा, जो अभी तक 4 घंटे पहले बनाया जाता था। यह नई प्रणाली अभी ट्रायल के तौर पर अवध असम एक्सप्रेस में लागू की गई है। अगर यात्रियों का फीडबैक सकारात्मक रहा तो यह व्यवस्था पूरे देश की ट्रेनों में लागू की जा सकती है।

फीडबैक के आधार पर होगा फैसला, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत Big decision of railways 

Big decision of railways 
Big decision of railways

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि यह नई प्रक्रिया बीकानेर डिविजन से शुरू की गई है और यात्रियों से फोन के जरिए फीडबैक लिया जा रहा है। अधिकतर यात्री इस प्रयोग से संतुष्ट हैं। उनका मानना है कि यदि टिकट कंफर्म न हो तो 24 घंटे पहले जानकारी मिलने से दूसरा विकल्प चुनना आसान हो जाएगा।

- Advertisement -

चार घंटे पहले चार्ट से होती थी परेशानी, अब मिलेगा अतिरिक्त समय Big decision of railways 

वर्तमान प्रणाली में जब चार्ट यात्रा से 4 घंटे पहले बनता है, तो यात्रियों को सीट कंफर्म न होने की जानकारी ऐन मौके पर मिलती है। कई यात्री दूसरे शहरों से निकल चुके होते हैं, और तब तक वैकल्पिक व्यवस्था करना मुश्किल हो जाता है। अब इस बदलाव से यात्रियों की योजना बेहतर बन सकेगी।

 

200 से 300 वेटिंग के बीच ट्रायल ट्रेन में उत्साहजनक परिणाम Big decision of railways 

Big decision of railways 
Big decision of railways

अवध असम एक्सप्रेस में जहां वेटिंग की संख्या 200 से 300 तक पहुंच रही थी, वहां 24 घंटे पहले चार्ट बनाने से यात्री पहले ही जान पा रहे हैं कि उन्हें सीट मिलेगी या नहीं। इससे अनावश्यक यात्रा और असमंजस से राहत मिल रही है।

रेलवे बोर्ड लेगा अंतिम फैसला, देशभर में लागू हो सकता है नियम

फिलहाल इस सिस्टम को लेकर रेलवे लगातार यात्रियों की राय ले रहा है। इस फीडबैक के आधार पर एक रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी, और उसी के आधार पर तय होगा कि यह व्यवस्था अन्य ट्रेनों में भी लागू की जाएगी या नहीं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -