बिलासपुर : चुनाव आयोग द्वारा दूसरे चरण की अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही नाम जिले में 21 अक्टूबर से नाम निर्देशन पत्र लेने का काम शुरू हो गया। पहले दिन किसी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया। 28 प्रत्याशियों ने निक्षेप राशि जमा करके नाम निर्देशन पत्र लिए। इनमें बिल्हा के कांग्रेस उम्मीदवार सियाराम कौशिक, मस्तूरी के भाजपा प्रत्याशी डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, कोटा के प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव, बिलासपुर से निर्दलीय लड़ने का ऐलान करने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुण तिवारी, आम आदमी पार्टी से बिल्हा के प्रत्याशी जसबीर सिंह चावला भी शामिल हैं। निर्दलीय लड़ने के इच्छुक कुदुदंड के एक उम्मीदवार अखिलेश मिश्रा सिक्कों से भरा थैला लेकर नामांकन जमा करना पड़ा। एक कर्मचारी को सिक्के गिनने के लिए अलग से लगाया गया। रुपये गिन लेने के बाद उन्हें नामांकन पत्र दिया गया।
नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। इस बीच 22 अक्टूबर रविवार, 24 अक्टूबर दशहरा, 28 अक्टूबर चौथा शनिवार एवं 29 अक्टूबर को रविवार के दिन शासकीय अवकाश के दिन नामांकन नहीं लिए जाएंगे।