भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें 20 साल बाद टूर्नामेंट के फाइनल में एक-दूसरे का सामना कर रही हैं। ऐसे में देश भर से क्रिकेट प्रेमी अहमदाबाद आ रहे हैं। इतना ही नहीं देशभर के अलग-अलग हिस्सों में यज्ञ हवन से लेकर नमाज और दुआएं की जा रही हैं। देशभर से आज एक ही आवाज आ रही है कि क्रिकेट विश्व का फाइनल मुकाबला भारत जीतेगा। क्रिकेट प्रेमियों में आज के मुकाबले को लेकर रोमांच देखा जा रहा है।
आज ट्रॉफी हम उठाएंगे
क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले सचिन तेंदुलकर अहमदाबाद पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हम टीम इंडिया को शुभकामनाएं देने आए हैं। उम्मीद है कि आज शाम को हम ट्रॉफी उछाएंगे। सभी लोग इसी दिन का इंतजार कर रहे थे। शाम को हम ट्रॉफी उठाएंगे।
#WATCH | Former Indian cricketer Sachin Tendulkar says "I have come here to extend my good wishes. Hopefully, we will lift the trophy today. Everyone was waiting for this day…" pic.twitter.com/XYHliO843n
— ANI (@ANI) November 19, 2023
टीम इंडिया ही जीतेगी ट्रॉफी
वहीं मैच से पहले अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कहा कि मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। मेरा विश्वास है कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी टीम इंडिया ही जीतेगी। मैंने पेरिस में एफिल टॉवर के सामने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को लान्च किया। लेकिन इस ट्रॉफी को लान्च करना तभी पूर्ण होगा जब टीम इंडिया इस ट्रॉफी को जीत लेगी।
#WATCH | Gujarat: Ahead of the ICC World Cup final between India and Australia, actress Urvashi Rautela says, "I am very excited. I am sure India will win the trophy…" pic.twitter.com/6jZf1VRpbr
— ANI (@ANI) November 19, 2023
नागपुर में ढोल बजाकर दी शुभकामनाएं
नागपुर में शिवदन्या प्रतिष्ठान के सदस्यों ने पारंपरिक महाराष्ट्रियन ढोल की धुन बजाई। इस तरह से लोगों ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं। देश भर के लोगों में टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
#WATCH | Maharashtra | Members of Shivadnya Pratishthan play traditional Maharashtrian Dhol in Nagpur to cheer up team India for the ICC Cricket World Cup. pic.twitter.com/hR63RvKwAn
— ANI (@ANI) November 19, 2023