Ind Vs Aus: देशभर में फाइनल मैच को लेकर उत्साह, अहमदाबाद पहुंचे सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात

- Advertisement -

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें 20 साल बाद टूर्नामेंट के फाइनल में एक-दूसरे का सामना कर रही हैं। ऐसे में देश भर से क्रिकेट प्रेमी अहमदाबाद आ रहे हैं। इतना ही नहीं देशभर के अलग-अलग हिस्सों में यज्ञ हवन से लेकर नमाज और दुआएं की जा रही हैं। देशभर से आज एक ही आवाज आ रही है कि क्रिकेट विश्व का फाइनल मुकाबला भारत जीतेगा। क्रिकेट प्रेमियों में आज के मुकाबले को लेकर रोमांच देखा जा रहा है।

आज ट्रॉफी हम उठाएंगे

क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले सचिन तेंदुलकर अहमदाबाद पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हम टीम इंडिया को शुभकामनाएं देने आए हैं। उम्मीद है कि आज शाम को हम ट्रॉफी उछाएंगे। सभी लोग इसी दिन का इंतजार कर रहे थे। शाम को हम ट्रॉफी उठाएंगे।

- Advertisement -

टीम इंडिया ही जीतेगी ट्रॉफी

वहीं मैच से पहले अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कहा कि मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। मेरा विश्वास है कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी टीम इंडिया ही जीतेगी। मैंने पेरिस में एफिल टॉवर के सामने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को लान्च किया। लेकिन इस ट्रॉफी को लान्च करना तभी पूर्ण होगा जब टीम इंडिया इस ट्रॉफी को जीत लेगी।

नागपुर में ढोल बजाकर दी शुभकामनाएं

नागपुर में शिवदन्या प्रतिष्ठान के सदस्यों ने पारंपरिक महाराष्ट्रियन ढोल की धुन बजाई। इस तरह से लोगों ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं। देश भर के लोगों में टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -