कांकेर। IEG Bomb Defuse नक्सलियों की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए आईईजी बम को बरामद किया गया है. मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने की है.

IEG Bomb Defuse
बता दें कि, जवानों को सर्चिंग के दौरान ग्राम उलिया और माड़ पखांजूर के मध्य टेकरी के पास आईईडी मिला. इस दौरान जवानों ने 3 पाइप बम, 2 कुकर बम बरामद किया है. सभी आईईडी को जवानों ने मौके पर डिफ्यूज कर दिया है. प्रथम चरण के चुनाव के दौरान इसी जगह पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई थी मुठभेड़ भी हुई थी.