एक ओर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी देश के उत्तर पूर्वी छोर से लेकर पश्चिम तक की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं के द्वारा की जा रही छिछालेदर और अभद्र टिप्पणियों को लेकर दिल्ली में बैठी पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने राहुल गांधी को दो पन्नों का खुला खत लिखकर न्याय की गुहार लगाई है.
बात हो रही है देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की, जिन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो पन्नों का खुला पत्र लिखा है. शर्मिष्ठा ने आरोप लगाया है कि उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है, यही नहीं उनके पिता के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.