Honors Ceremony वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

- Advertisement -

सक्ती.Honors Ceremony घिवरा गांव के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया. आयोजित सम्मान कार्यक्रम में 15 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया. सम्मान मिलने के बाद छात्र-छात्रा काफी खुश नजर आए. स्कूल में तृतीय वर्ष यह आयोजन हुआ और इस कार्यक्रम से छात्र-छात्रा प्रोत्साहित हुए हैं और पढ़ाई के स्तर में भी सुधार हुआ है. यहां छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई.

Honors Ceremony 

Honors Ceremony 
Honors Ceremony

समारोह के मुख्य अतिथि कसडोल विधायक संदीप साहू थे. अध्यक्षता जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने की. अति विशिष्ट अतिथि के रूप में चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव, कलेक्टर अमृत विकास तोपनो, विशिष्ट अतिथि सक्ती के पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू, सरपंच विनय कश्यप, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मोतीलाल कश्यप समेत अन्य अतिथि मौजूद थे.

- Advertisement -

Honors Ceremony 

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बताया कि इस आयोजन से उनमें पढ़ने की ललक बढ़ी है. यह आयोजन उनके हौसले को बढ़ाया है. उन्होंने आगे अच्छी तरह से पढ़ाई करने की बात कही और कहा कि दूसरे छात्र-छात्रा को भी प्रोत्साहित करने का कार्य यह आयोजन कर रहा है.

Honors Ceremony 

Honors Ceremony 
Honors Ceremony

इधर, विधायकों और कलेक्टर ने कहा कि इस आयोजन से वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की यादें चिरस्थायी हो गई है, वहीं प्रतिभा सम्मान से छात्र-छात्राओं का भविष्य में सुधार हो रहा है. छात्र-छात्रा, हर साल बेहतर पढ़ाई कर रहे हैं और उनके रिजल्ट में सुधार हो रहा है, ऐसे में यह आयोजन छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. आयोजन के माध्यम से पढ़ने के लिए उनमें ऊर्जा भरा जा रहा है और उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है. इस आयोजन से छात्र-छात्रा प्रोत्साहित हो रहे हैं और उनकी प्रतिभा निखरकर सामने आ रही है. इससे पहले, आयोजन समिति के संयोजक राजकुमार साहू ने कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी दी.

 

आपको बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू ने पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया, लेकिन कोरोना की वजह से उनका स्वर्गवास हो गया. जिसके बाद से आयोजन समिति ने शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना शुरू किया है और छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने का काम किया जा रहा है.

 

 

कार्यक्रम का संचालन श्रुति साहू और आभार प्रदर्शन आयोजन समिति के सदस्य राजीव लोचन साहू ने किया. इस मौके पर कसडोल के जागवत साहू, खरौद के पार्षद हरेकृष्ण साहू, मनोज गुप्ता, रामकृष्ण साहू, जगदीश साहू, भूपेन्द्र कश्यप, स्कूल के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण डड़सेना, शिक्षक रामेश्वर प्रसाद देवांगन, रायसिंह बघेल, रोशन शाह, रवि पाण्डेय, संदीप ढीढी, कृष्ण कुमार कश्यप, मंजू पटेल, ज्योति जाहिरे, संगीता वर्मा, पुष्पलता शुक्ला, साखीगोपाल कश्यप, मिडल स्टॉफ़ ननकीराम कश्यप, कमलेश कुमार साव, प्रायमरी स्टॉफ संगीता कश्यप, परमानन्द कश्यप, विक्रम सिंह ठाकुर, पत्रकार अमृत सेवक, जितेन्द्र तिवारी, जीवन साहू, संजू साहू, हेमंत जायसवाल, कमल खूंटे, संदीप कश्यप, धनेश्वर साहू समेत अभिभावक समेत छात्र-छात्रा बड़ी संख्या में मौजूद थे.

 

इन 15 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

5वीं में दुर्गा यादव, साक्षी साहू, रिया टंडन, 8वीं में जिया कुमारी बंजारे, ओम दीप कश्यप, कांति कुमारी कुर्रे, 10वीं में नीलिमा कश्यप, ललिता भारद्वाज, प्रशांत कुर्रे, 12वीं (कला समूह) में मयंक कश्यप, बिंदिया बर्मन, ममता विश्वकर्मा और 12वीं (विज्ञान समूह) में सेवती कश्यप, नेहा बर्मन, निखिल गुप्ता का सम्मान हुआ.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -