GST department’s disclosure 7 करोड़ की टैक्स चोरी का स्टेट जीएसटी विभाग ने किया खुलासा

- Advertisement -

रायपुर : GST department’s disclosure छत्तीसगढ़ के गुटखा कारोबारियों के छापे के बाद जांच तेज हो गई है. स्टेट जीएसटी विभाग का दावा है कि अब तक सात करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी सामने आ चुकी है. कारोबारी इस टैक्स को अदा करने के लिए भी राजी हो गए हैं. पिछले महीने ही विभाग की टीम ने एक साथ रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ समेत कई जिलों में एक साथ गुटखा कारोबारियों के दफ्तरों और फैक्ट्रियों में छापा मारा था.

GST department’s disclosure

GST department's disclosure
GST department’s disclosure

स्टेट जीएसटी विभाग के अफसर राज्य के सभी बड़े गुटखा कारोबारियों के कई साल के रिटर्न खंगाल रहे हैं. इसमें कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. लगभग सभी कारोबारियों का कारोबार करोड़ों में है, लेकिन रिटर्न में इसे बेहद कम दिखाया जा रहा था. छत्तीसगढ़ का गुटखा देश के कई राज्यों में भेजा जा रहा है, लेकिन रिटर्न में इसकी जानकारी नहीं दी जा रही थी. यही वजह है कि विभाग की टीम ने एक साथ कई जगहों पर छापा मारकर इसका भौतिक सत्यापन भी किया. करीब एक दर्जन जगहों पर छापेमारी के बाद ही इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया गया है. अब इस मामले में अफसरों की टीम बनाकर जांच की जा रही है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -